उत्तर प्रदेशगोरखपुर
Trending

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम मोदी से की मुलाकात,यूपी के राजनीतिक गलियारे मे हलचल

क्राइम रिपोर्टर-सदानन्द पाण्डेय

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान के राज्यपाल एवं देवरिया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जयपुर में मुलाकात की। यूं तो यह मुलाकात संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के बीच हुई है लेकिन यूपी में इसके सियासी मायने भी निकाले जाने शुरू हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के वक्त राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ उनके बेट और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मिश्र भी साथ थे। अमित मिश्र की यूपी की बीजेपी इकाई की कार्यसमिति के सदस्य हैं। इस मुलाकात के बाद यूपी में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी कई सीटों पर अपना उम्मीदवार बदल सकती है। उम्मीदवार बदलने की चर्चाओं के बीच यह तस्वीर सामने आई है। जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी के साथ कलराज मिश्र और उनके बेट अमित की मुलाकात की ये तस्वीर कई मायनों में खास है। इस तस्वीर को आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम से मुलाकात के संदर्भ में राजस्थान के राजभवन ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया। राजभवन ने लिखा- राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन विश्राम गृह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष रूप से मुलाकात की। इस अवसर पर शुभता के प्रतीक भगवान श्री गणेश की छवि में उकेरी राजस्थान की प्रसिद्ध मीनाकारी कला का स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button