
अमानीगंज/अयोध्या संवाददाता रवि शुक्ला-
क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहनाग में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उनसे आच्छादित परिवारों की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों से मिलकर अच्छा लग रहा है। योजनाओं के जन-जन तक पहुंचने की गारंटी का पता चल रहा है। अपना देश भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह रानू ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी गारंटी वैन के माध्यम से गरीबों, महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है और इसके साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। प्रदेश में लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ हुआ। ग्राम प्रधान बाल किशुन ने संकल्प यात्रा में पधारे अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, सचिव अमित गुप्ता, एडीओ पंचायत सिद्धार्थ पाण्डेय, उद्धव श्याम तिवारी, भवानीफेर मिश्र, रन बहादुर सिंह, राजन तिवारी, अंजनी कुमार सिंह, आलोक द्विवेदी,अभय सिंह, जितेंद्र कुमार शुक्ला, ज्ञानधर दूबे, सर्वेश तिवारी, राज किशोर शुक्ल, अजीत सिंह, संदीप तिवारी, देवेंद्र सिंह, हरिओम पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


