उत्तर प्रदेशगोरखपुर
Trending

खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा का एक्शन प्लान,एक अस्थायी थाना और सात पुलिस चौकी

क्राइम रिपोर्टर-सदानन्द पाण्डेय गोरखपुर। पूर्वांचल के महापर्व पर खिचड़ी मेले के दौरान गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। पुलिस और PAC के साथ ही ATS कमांडो गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर को 4 सुपर जोन, 10 जोन और 25 सेक्टर में बांटकर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेले के दौरान मंदिर के अंदर व बाहर 3115 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। गोरखनाथ मंदिर में 1 अस्थायी थाना और 7 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं। पार्किंग के लिए 10 स्थान निर्धारित किए गए हैं। अस्थाई थाना व 7 चौकियां स्थापित कर प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी गई है। मेला परिसर में मुख्य गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, पुलिस सुरक्षा चौकी के बगल में PCO के ऊपर, उत्तरी गेट पर सवेरा मिष्ठान के ऊपर, साधना भवन के ऊपर, विष्णु मंदिर के पास, पुराना काली मंदिर के पास और मेला परिक्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में वाच टावर और लाइट की व्यवस्था की जाएगी। आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से सभी CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग होती रहेगी। मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस और PAC के जवान तैनात किए गए हैं। भीम सरोवर में SDRF के साथ फ्लड PAC तैनात है।SP सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत को ध्यान में रखकर एक्शन प्लान तैयार किया गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button