अयोध्याउत्तर प्रदेशक्राइमराज्यराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

चोरी के समान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार

 

चोरी की तीन बाइक,जेवरात,170ग्रा0 मारफीन,तमंचा व कारतूस बरामद

भेलसर(अयोध्या) धीरेन्द्र मिश्रा

रूदौली पुलिस ने चोरी के समान के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार को ग्रिफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन बाइक,जेवरात,170ग्रा0 मारफीन,तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव चौकी प्रभारी शुजागंज,उपनिरीक्षक दृवेश त्रिवेदी चौकी प्रभारी भेलसर,कां0 गैरी कस्टन सिंह,रामकिशुन,विक्रम सिंह व ताहिर खान ने तीन शातिर चोरों रामचन्द्र पुत्र शिव प्रसाद निवासी राजापुर गोंडा,महेश उर्फ पवन पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर गोंडा,गंगा प्रसाद पुत्र मेवालाल निवासी कस्तूरी गोंडा को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से चोरी की गई तीन बाइक(बजाज डिस्कवर,स्पलेंडर प्लस,सुपर स्पलेंडर)170 ग्राम मारफीन, एक तमंचा,दो कारतूस,दो अंगूठी व दो कान का बाला पीली धातु,दो जोड़ी पायल सफेद धातु,दो जोड़ी मुनरी,मंगल सूत्र,दो अंगूठी,दो कान का झुमका,दो कान टप्स,एक मंगल सूत्र,एक जोड़ी पायल,बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एंव आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button