बैमवीरपुर से डुकरिया वाली प्याऊ पर जाने वाला रोड में काफी गड्ढे से लोग काफी परेशान

अलीगढ। अतरौली क्षेत्र के गांव बैमवीरपुर से डुकरिया वाली प्याऊ के रोड में गड्ढा हो चुके हैं जिससे आने जाने वाले लोग काफी परेशान रहती हैं और बैमवीरपुर पर तो प्रधान ने नाला का निर्माण ऐसा कराया है कि उल्टे तरीके से बनवाया है नल का सहारा पानी रोड पर ही भरा रहता है जिसके इसकी शिकायत गांव वालों ने कई बार प्रधान से की लेकिन प्रधान सुनता नहीं है
ना सफाई कर्मी आता है
शिकायतकर्ता बीडीसी बबलू खान
सुधीर पाठक रियासत खां किशन कुमार अजय कुमार शर्मा मोरध्वज बॉबी शर्मा अफजल खां इकबाल खां अखिलेश कुमार सत्येंद्र कुमार मोरध्वज चुन्नी सिंह मेहताब सिंह बबली सिंह राकेश सिंह
संवाददाता अजीत कुमार शर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


