वन रेंज रेहरा बाजार के पिपरा बीट जंगल में अवैध रूप से से काटे जा रहे कीमती हरे मोटे साखू पेड़

India News Darpan: (बेचन प्रसाद) रेहरा बाज़ार/बलरामपुर। वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट जंगल में कीमती हरे मोटे साखू के पेड़ों पर अवैध रूप से चल रहे आरे पर वन विभाग अंकुश नहीं लगा पा रहा।
विभागीय कर्मीयों की मिली भगत से वन माफिया कीमती जंगली लकड़ी काटकर मालामाल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि वन रेंज रेहरा बाज़ार के पिपरा बीट के कंपार्ट 1, 2 व 3 में आए दिन कीमती साखू के पेड़ों को काटकर बोटे रात में पिकप से जंगल पार कर ले जाकर आरा मशीन पर चिरान करवा लेते हैं। बोटे चीर जाने के बाद वन माफिया काटे गये पेड़ के बूट की निशान मिटा देते हैं। वन रेंज के विभिन्न बीटों में अवैध जंगली लकड़ी की कटान आए दिन होती रहती है। वन सुरक्षा में लगे कर्मी मूक दर्शक बने रहते हैं।
इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी रेहरा बाज़ार राजेश कुमार पान्डेय ने बताया कि पिपरा बीट जंगल के कंपार्ट 3 में अवैध पेड़ काटने की सूचना नहीं है। यदि कटान हुई है तो दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


