
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है– पुष्पेंद्र लोधी ब्लॉक प्रमुख शीतलपुर
एटा :- नववर्ष 2024 के मौके पर जनपद के ब्लॉक शीतलपुर में लगने वाले ग्राम पंचायत शिवसिंग पुर की प्रधान श्रीमती विमला लोधी और प्रधान प्रतिनिधि शिव स्वरूप उर्फ शिवा के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह कार्यक्रम गोकुल नगरा मे आयोजित कराया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड एबं शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी उपस्थित रहे। जैसा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार द्वारा चलाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं की साख सुविधा को पहुंचना है इसी के चलते ब्लॉक शीतलपुर में लगने वाले गांव नगला गोकुल में बने नए सचिवालय का सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने फीता काट कर लोकार्पण किया तथा नगला गोकुल में डाबर रोड से सचिवालय तक सी सी निर्माण कार्य का भी सदर विधायक के हाथों लोकार्पण किया गया, जिसमें ब्लॉक प्रमुख पुष्पेन्द्र कुमार लोधी की गरीमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोहन मोह लिया। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को विधायक सदर ने बच्चों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट किये। सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने मीडिया को बताया कि हमारी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए समय समय पर सरकार कार्यक्रम आयोजित करती रहती है जिसके माध्यम से गांव एवं शहर के अंतिम व्यक्ति तक उन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इसके साथ ही ब्लाक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने मीडिया को अवगत कराया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभागों में होने वाली परेशानी को ऑन द स्पॉट खत्म कराया जा रहा है साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे बैंकों, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय, आंगनवाड़ी, कृषि विभाग आदि विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए, जिसके माध्यम से उपस्थित लोगों को उनके बारे में विशेष जानकारी दी गई कि किस प्रकार से आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड , शीतलपर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेन्द्र कुमार लोधी, ए डी ओ पंचायत सतेंद्र कुमार सिंह वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि मजराजात शिव स्वरूप लोधी उर्फ शिवा प्रधान (ज़िला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा), महेश वर्मा ,जोखी लाल वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल वर्मा व् दर्जनों की संख्या में प्रधान व पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि राजकुमार भरत ने किया।
ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


