अधिकारियों की मिलीभगत से नगर पंचायत कप्तानगंज में रातों-रात सड़क के किनारे किया जा रहा कब्जा

विकास कुमार अग्रहरी पत्रकार जिला संवाददाता
ब्रेकिंग न्यूज
कप्तानगंज – बस्ती
अधिकारियों की मिलीभगत से नगर पंचायत कप्तानगंज में रातों-रात सड़क के किनारे किया जा रहा कब्जा
अतिक्रमण खाली करवाने के 07 दिन बाद ही होने लगा पुनः कब्जा
कप्तानगंज चौराहे पर पुलिस बूथ के किनारे एक सप्ताह पहले खाली कराया था अवैध कब्जा
दुकानदारों ने ईओ नगर पंचायत कप्तानगंज को पत्र देकर पुनः अतिक्रमण खाली करने की लगाई गुहार
राजू मिठाई वाले, सिया गारमेंट, अरमान चूड़ी वाले, सुनील चाय वाले, प्रेमचंद चाय वाले, अल्ताफ अंडा वाले, प्रदीप चाय वाले, नंदलाल पान वाले, मोनू फल वाले ने ईओ को दिया पत्र
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि संजय मिठाई वाले, कपिल चाट वाले, बिल्लू मिठाई वाले दोबारा ब्लॉक से सटे दीवाल पर टिन शेड लगाकर कर रहे अतिक्रमण
अतिक्रमण के चलते आए दिन कप्तानगंज पंडूल घाट मार्ग पर लग रहा जाम, राहगीर हो रहे परेशान
बस्ती जिले के नगर पंचायत कप्तानगंज में पुलिस बूथ के दक्षिण हो रहा अवैध कब्जा से जुड़ा मामला ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


