अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

माँ काली मन्दिर रानेपुर से माँ कामाख्या धाम तक की लगभग २१ कि. मी. की दण्डवत यात्रा पूर्ण।

(मवई/अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ)

अयोध्या जनपद रुदौली विधानसभा के मवई थाना अंतर्गत मां काली मंदिर रानेपुर से शुरू की गई सात दिवसीय दंडवत यात्रा आज पुर्ण हुई रूप चन्द यादव सुपुत्र राम बरन यादव ग्राम रानेपुर जैसुखपुर ने सात दिन पूर्व काली माता मंदिर ग्राम रानेपुर से माता कामाख्या धाम की दण्डवत यात्रा शुरू की थी जो आज शकुशल पूर्ण हुई मात्र १४ वर्ष की आयु में घर छोड़ चुके है रूप चन्द यादव इससे पहले भी ७ महीने व ९ महीने का अन्न त्याग कर चुके हैं बचपन से धर्म में काफी आस्था रखने वाले रूप चन्द यादव जी के बचपन से लेकर अब तक का जीवन काफ़ी संघर्ष पूर्ण रहा अभी ये लखनऊ के सम्मानित व्यापारियों में एक है । संगठन हिन्दू राष्ट्र शक्ति के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं । कोरोना काल में कई बेसहारा लोगो का सहारा बनकर एक समाज सेवी के रूप में चर्चा में आये थे आज भी कई अनाथ बच्चों की शिक्षा में अहम योगदान देते हैं । इनके समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए संगठन हिन्दू राष्ट्र शक्ति ने इनको संगठन से जिलाध्याक्ष लखनऊ का कार्यभार सौंपा था अभी संगठन से प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं दिलीप यादव दिलीप यादव, मां कामाख्या धाम के महाराज इंद्रेश कौशिक जी मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button