मथुरा में 4 दिन में पांच बदमाश घायल सोने की ईट के नाम पर ठगी करने वाले से हुई मुडभेड, गोली लगने से जख्मी |

राजीव सिहल (पत्रकार) मथुरा
मथुरा में बदमाशों के साथ मुडभेड का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा | यहां के थाना शेरगढ इलाके में थाना पुलिस, स्वाट सर्विलास टीम की सोने की ईट बेचने के नाम पर ठगी करने वाले टटलू से पुलिस की मुडभेड हो गई |
मुडभेड में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया | मथुरा पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए बदमाशों को बख्शने के मूड में नहीं है | शनिवार की देर रात थाना शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिस की टटलू गैग के सदस्य से मुडभेड हो गई | गौतम बुध नगर के जेवर थाना क्षेत्र का रहने वाला टटलू मथुरा में आकर ठगी करने की फिराक मे था |
टटलू और साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही मथुरा पुलिस को सूचना मिली कि गौतम बुध नगर के जेवर थाना क्षेत्र की आलियाबाद मेहंदीपुर गांव निवासी 32 वर्षीय आमिर पुत्र साबिर सोने की ईंट बेचने के नाम पर ठगी करने आया है | मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और उसे थाना शेरगढ क्षेत्र में घेर लिया गया |पुलिस ने आमिर को थाना शेरगढ़ क्षेत्र में छाता रोड पर जांघावली गांव के पास जब रोका तो उसने फायर कर दिया |
टीम ने बचाव करते हुए फायरिंग की और दी गई ट्रेनिंग के अनुसार पहले उसके पैरों पर फायर की पैरो में गोली लगते ही अामीर गिर गया और उसने सरेंडर कर दिया |गोली लगने से घायल हुए आमिर को पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई | पुलिस ने आमिर के पास से एक नकली सोने की ईट बिना नंबर की बाइक, 315 बोर का तमंचा और 4 जिंदा और 1 खोखा कारतूस बरामद किया |आरोपी आमिर ट्रू कॉलर,फोन पे पर नंबर सर्च कर मोबाइल धारक को कॉल करता और खुदाई के दौरान सोने की ईट मिलने की बात करता |आमिर कहता है कि वह मजदूर है और एक जगह कम पर खुदाई के दौरान ईट मिली है | जिसे वह बेचना चाहता है | इसके बाद लालच में फंसा व्यक्ति जब ईट खरीदने आता तो उसके साथ धोखाधड़ी कर लूटपाट कर लेते थे | आमिर पर आधा दर्जन चाहिए आमिर पर आधा दर्जन ठगी अौर लूट चाहिए और लूट के मामले गौतम बुध नगर के जेवर और रबूपुरा थाना में दर्ज है | आमिर पहली बार मथुरा में ठगी करने आया था
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


