अयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

हैरिग्टनगंज : श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

हैरिग्टनगंज। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आदिलपुर खड़भडेपुर (हैरिग्टनगंज) में श्री प्राणनाथ तिवारी के यहां श्री पं• जगदीश कुमार जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ सोमवार शाम 5 बजे शुरू हुआ।
आयोजन करता श्री उर्मिला तिवारी द्वारा बताया गया कि कथा का वाचन देर शाम तक चलता रहा। उपस्थित महिला एवं पुरुष श्रद्धालु देर शाम तक कथा में जमे रहे। पांचवें दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जन्म होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच सोहर गीत प्रस्तुत किया गया, सोहर होने के बाद भक्तगणों को सोठवरा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
कथा के पांचवें दिन श्री पं• जगदीश कुमार द्वारा अपने उद्बोधन में श्रीमद् भागवत महात्म्य के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कलयुग में मनुष्य अपने भावों को सत्संग के जरिए ही स्थिर रख सकता है। सत्संग के बिना विवेक उत्पन्न नहीं हो सकता और बिना सौभाग्य के सत्संग सुलभ नहीं हो सकता ।
श्रीमद् भागवत कथा का 7 दिनों तक श्रवण करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं, मनुष्य अपने जीवन में सातों दिवस को किसी ने किसी देवता की पूजा अर्चना करता है, लेकिन मानव जीवन में आठवां दिवस परिवार के लिए होता है । श्री जगदीश कुमार द्वारा जीवन में भजन, और भोजन में अंतर बताते हुए कहा कि भजन में कोई मात्रा नहीं होती, भजन करने से मानव का मन सीधा ही प्रभु से जुड़ जाता है।
उसी प्रकार भोजन में मात्रा होती है, मनुष्य को भोजन को भजन एवं प्रसाद के रूप में ग्रहण करना चाहिए |
श्री जगदीश कुमार जी द्वारा कथा वाचन के दौरान कहा गया कि इस कलयुग में केवल भोलेनाथ ही शीघ्र भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं। केवल 3 महीने भोलेनाथ की भक्ति करने से मनुष्य के सब कार्य सिद्ध हो जाते हैं। पांचवें दिन की कथा के समापन से पूर्व आरती की गई, आरती करने के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। भागवत कथा में अनिल तिवारी, निखिल तिवारी, अनुज शुक्ला, लाला मिश्रा आदि लोगों ने कथा प्रवचन सुनने के लिए शामिल हुए।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button