उत्तर प्रदेशबरेली
Trending

ग्राम मिलक कलारा के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी वर्कर पर लगाया पूरा पोषाहार न बांटने का आरोप

ग्राम मिलक कलारा के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी वर्कर पर लगाया पूरा पोषाहार न बांटने का आरोप

तहसील दिवस में की शिकायत
देवरनियाँ । भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दलपतपुर के( मजरा ) कलारा के ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र देते हुए बताया कि हमारे गांव की आंगनवाड़ी माधुरी गंगवार पत्नी भूपराम विगत कई वर्षों से इस पद पर कार्यरत हैं । भोजीपुरा ब्लाक ग्राम पंचायत दलपतपुर में 6 वर्षों से कम आयु के बच्चों को ना तो सुचारू रूप से टीकाकरण नहीं किया जाता है । और न हीं पूरा पोषाहार का वितरण किया जाता है । गर्भवती महिलाओं की निगरानी व नियमित स्वास्थ्य चिकित्सा जांच नहीं जाती है ग्राम वासियों के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई । मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।विगत 7 अक्टूबर को तहसील दिवस बरेली में शिकायत दर्ज कराई गई है ।आगे क्या कार्रवाई होती है । अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत दलपत पुर मे ( मजरा) मिलक कलारा लगभग पैतीस वर्ष से जुड़ा है । और हम सभी लोग हर साल पंच वर्षीय में मतदान करते है । आंगनबाड़ी कार्यकृत्री माधुरी गंगवार को2004 से नियुक्त है । जब से मिलक कलारा के बच्चे व गर्भवती महिलाओ का पोषाहार वितरण नहीं किया है । वीस साल से सब गोल माल कर शान्त बैठी है ।
,,,,,,नरेश कुमार ने आरोप लगाया है, कि आंगनवाड़ी दबंग प्रवृत्ति की महिला है ।व्यवहार में अनुचित है । किसी की सुनने को तैयार नहीं होती है ।पति पत्नी दोनों झगड़ा करने को उतारू रहते है । और छेड़ छाडी के झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देते है ।
,,,,,,,,, पुष्पेन्द्र का अरोप है कि मार्च 2023 को शिकायत करने पर जानकारी हुई कि ( मजरा ) मिलक कलारा की आंगनवाडी कार्य कृत्री माधुरी गंगवार है । जब गाँव आकर आंगनबाड़ी कार्य कृत्री से पंचायत भवन पर प्रधान पति रामप्रकाश द्वारा बुलवाया गया । तो पोषाहार के वारे कहाँ कि आपने हमारे गाँव कि गर्भवती महिलाओं व बच्चों का 2004 से अब तक का गवन किया गया पोषाहार गर्भवती ओ व बच्चों का हक वापस दिया जाये । इतने में आंगवाड़ी कार्य कृत्री व पति भूपराम आग बबूला होकर गाली गलौच कर मार पीट करना शुरू कर छेडछाड़ी के मुकदमें फसाने की धमकी देकर फरार हो गये ।
शिकायतकर्ता अवधेश कुमार, अनिल कुमार,पुष्पेंद्र सिंह, नरेश पाल , धर्मेन्द कुमार, शीला देवी, मुकेश कुमार , नन्दराम, लगपत सिंह,वीर पाल , भगत सिंह ,श्यामाचरन ,शेर सिंह, महेन्द्र पाल, सत्येन्द्र पाल, नरेश कुमार, रमेश पाल , शेर सिंहँ ,कृष्ण पाल, देवकी ,आदि हैं ।
,,,,,,, माधुरी गंगवार आंगनवाडी ने बताया कि ग्राम पंचायत दलपतपुर में नियुक्त लगभग 2004 से कार्यकृति हूँ । ( मजरा ) मिलक कलारा अप्रैल 2023 में विभाग द्वारा सर्वे कराकर सूची भेजी गई थी । जो गर्ववती महिलाओ व छः वर्ष तक के वच्चो को पोषाहार वितरण करने को महा अगस्त और सितम्बर का वितरण कर दिया है । सभी आरोप निराधार हैं
फोटो , महिलाये व पुरुषों ने प्राथमिक विद्यायल मिलक कलारा में प्रदर्शन कर रोष व्याप्त किया ।

ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button