उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नगद व अन्य पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

इंडिया न्यूज़ दर्पण/बी०पी० बौद्ध

सादुल्लाहनगर/बलरामपुर। जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नगद व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बलरामपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर मेडल जीतने वाले हाजी इस्माईल इण्टर काॅलेज, सादुल्लाहनगर के छात्रों का माल्यापर्ण कर नगद व अन्य पुरस्कार देकरसम्मानित किया गया।जिला क्रीड़ा में हाजी इस्माईल इण्टर काॅलेज के छात्र राहुल कुमार ने जूनियर वर्ग में 3 गोल्ड मेडल जीता। जूनियर वर्ग में मोहम्मद रफीक ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीता। जूनियर वर्ग में ही अमरदीप ने हाफ स्टेप जम्प, त्रिपद जम्प व गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीता। डिस्कसन में अमरदीप ने द्वितीय स्थान, कामरान अकमल जूनियर वर्ग गोला फेंक में द्वितीय स्थान, अमन कुमार ने जूनियर वर्ग भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता। जुबैर अहमद ने जुनियर वर्ग 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान तथा मो० इरफान ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान व मनोज कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में अंकुल वर्मा ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय व 1500 मीटर दौड में तीसरे स्थान पर व फैजान आलम ने 200 मीटर दौड में तृतीय स्थान पर रहे।
उक्त सफल प्रतिभागियों के वापसी पर हाजी इस्माइल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य शाहिद अकबर, व्यायाम शिक्षक नसीम अहमद व अन्य शिक्षकों तथा विद्यालय के छात्रों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सफल प्रतिभागियों के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में मेडल जीतने वाले छात्रों को नगद व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य शाहिद अकबर ने कहा कि खेल का जीवन में बड़ा महत्व है। खेल आपके शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, सामाजिक मिलनसार बनाने, टीम वर्क कौशल विकसित करने, स्वतंत्रता की भावना पैदा करने और जीवन को सुखद बनाने में मदद करता है। खेल का अभ्यास और समर्थन देने से आत्म-संवाद और व्यक्तिगत विकास में भी मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक नसीम अहमद, रिजवान अहमद सिददीकी, कोच प्रदीप कुमार, प्रवेश श्रीवास्तव, शिव कुमार सक्सेना, मुजीबुर्रहमान, मो० एहसान, अब्दुल बारी, मो० जुनैद, मो० नसीम आदि मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button