उत्तर प्रदेश
Trending

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक जिला कलेक्टर के सभागार में संपन्न हुई

जिलाधिकारी ने बैठक में नगर पालिका, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत राज विभाग द्वारा मंदाकिनी नदी के किनारे साफ सफाई का अभियान चला गया कि नही सब पर चर्चा हुई और उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि बैनर लगाकर महीने में चार दिन अभियान चलाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की मंदाकिनी नदी किनारे अभियान चलाकर साफ सफाई कराएं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त आदेश है कि प्लास्टिक मुक्त होना चाहिए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किये कि सुन्दर घाट और रामघाट में हवन पूजन सामग्री के लिए विसर्जन कुंड बनाना सुनिश्चित करें, कहा कि उदासीनता से कार्य न कर तेजी से कार्य कराए उन्होंने यह भी कहा कि रामघाट पर कच्ची जमीन नहीं मिल पा रही है तो पक्की जगह चिन्हित कर उसको सीमेंटेड बनवाएं। उन्होंने प्रभागीयबनाधिकारी को निर्देशित कीजिए की परिक्रमा मार्ग पर वृक्षारोपण कराकर ट्रिगार्ड भी लगवाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किये की मंदाकिनी नदी की सिल्ट सफाई के लिए अधिशासी अधिकारी कर्वी के साथ समन्वय बनाकर अभियान चलाकर कराये । उन्होंने कहा कि जिला समितियों द्वारा पौधा रोपण भी कराये । जिलाधिकारी ने कहा कि जो मंदाकिनी नदी में 14 नाला गिरते हैं उनका चिन्हांकन कर उसमें समुचित व्यवस्था कराएं एवं अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट पर जो नीचे से नाला आता है उसमें भी जाल लगाए । जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी राजापुर को निर्देशित किया कि जो नाला गिर रहा है उसमें जाली लगे जिससे कि कूड़ा कचरा न फंसे एवं उन्होंने प्रभागीय बना धिकारी को निर्देशित किया कि इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें ।उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से को निर्देशित किया कि कचरा न जलाएं । जिलाधिकारी ने मिशन लाइफ के अंतर्गत सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत और अन्य सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्लास्टिक मुक्त अभियान पार्कों की साफ सफाई व कूड़ा कचरा के निस्तारण से संबंधित जन जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए । उन्होंने सभी सरकारी कार्यालय में प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर तत्काल पाबंदी लगाए जाने के निर्देशित भी किया। जिला अधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़ा कचरा जो एमआरएफ केंद्र बनाए गए हैं उसी में ही फेके रोड के किनारे कोई भी कूड़ा कचरा दिखाना नहीं चाहिए उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर बड़ी दुकानों से पॉलिथीन को भी चेक कराएं । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पतालों में से जो सिरेज व कचरा बाहर निकलता है उसे न फेक चिन्हित स्थान पर ही रखें । उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में पूरी अनुपालन व्याख्या के साथ ही उपस्थित हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय बना अधिकारी श्री पीके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री कुमार अमरेंद्र, छेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री अनुपम श्रीवास्तव, अपर प्रभागीय बना अधिकारी श्री हरिशंकर सिंह, जूनियर इंजीनियर पर्यावरण श्री सुशील कुमार साहित्य अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

जिला संवाददाता पंडित राजा पांडेय

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button