
(संवाददाता विशाल गोस्वामी)
नवाबगंज उन्नाव। सोहरामऊ थाना क्षेत्र में पैदल राजमार्ग पार कर रहे वृद्ध समेत दो लोगों को एक तेज रफ्तार डाला ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक डाला छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
सोहरामऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम कानपुर लखनऊ राजमार्ग पैदल पार कर रहे बैजनाथ रावत पुत्र रेवती उम्र 70 वर्ष व श्री किशन पुत्र मैकू उम्र 50 वर्ष निवासीगण हिनौरा थाना सोहरामऊ को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डाला ने बजेहरा मोड़ के समीप रौंद दिया। जिसमें वृद्ध समेत अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस 2941 ने घायल को अपने वाहन से नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने श्री किशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बैजनाथ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मृतक श्री किशन के बेटे संदीप ने बताया कि उसके पिता देर शाम घर से गैस भराने के लिए निकले थे। वापस आने के दौरान हादसा हो गया। पुलिस को घटनास्थल के पास 5 किलो का गैस सिलेंडर मिला है।
सोहरामऊ थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बजेहरा मोड के समीप पिकअप डाला ने दो लोगों को टक्कर मार दी थी। जिसमे घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वही पिकअप डाला को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इनसेट,,, घायल बैजनाथ को चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जोकि स्वास्थ्य विभाग की एएलएस एंबुलेंस से उन्नाव जा रहा था लेकिन स्वास्थ्य केंद्र से निकलते ही परिजनों ने निजी अस्पताल जाने का दबाव बनाया तो परिजनों के कहने पर वापस स्वास्थ्य केंद्र पर घायल को उतार दिया। जहां इसके बाद परिजनों को मौका ही नहीं मिला और घायल बैजनाथ की भी मौत हो
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


