उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ० संजय निषाद ने रेसलर यौन शोषण पर दिया बयान

बलरामपुर। जनपद में निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष और उतर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ० संजय निषाद ने कहा है कि रेसलर यौन शोषण के मामले में कितना भी बड़ा आदमी हो यदि आरोप सही पाए गए तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। सरकार को धन्यवाद देते हैं कि खिलाड़ियों के आरोपों की जाँच के लिए एक समिति बना दी गई है।
डॉ० संजय निषाद शनिवार को बलरामपुर में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि इस समिति में कई सेक्टर के लोग आते हैं। जाँच समिति को पावर दिया जाता है कि जो आरोप लग रहे हैं उसकी जाँच करके अगर आरोप सही पाए तो कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जो अब तक बाहर या प्रेस में बोल रहे थे वह जाँच समिति के सामने बोलेंगे। समिति में उनका बयान दर्ज होगा और समिति उसका समर्थन करेगी।
अगर आरोप सही पाए गए तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। सरकार किसी ऐसे कार्य या व्यक्ति का समर्थन नहीं करती है, जो गलत हो। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में आज तक ऐसा कोई मामला नहीं है, जिसमें अगर कोई दोषी हो तो उस पर कार्रवाई न की गई हो। मंत्री डॉ० संजय निषाद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में लगातार सुधार हुआ है।
यही वजह है कि आज प्रदेश में तमाम निवेशक पैसा लगाने को तैयार है। प्रदेश लगातार विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने हमेशा हमारा वोट तो लिया लेकिन हमे हिस्सेदारी नहीं दी। यही कारण है की आज सपा, बसपा और कांग्रेस सब विपक्ष में बैठी हैं।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button