
राजीव सिंघल पत्रकार मथुरा
फरह| 11 अक्टूबर से आयोजित होने वाले चार दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेले की तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को कमिश्नर और आईजी ने दीनदयाल धाम का निरीक्षण किया |
हेलीपैड, स्मारक स्थल, मंच का जायजा लेने के बाद महोत्सव समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए | तय हुआ कि पूर्व में तय स्मारक स्थल से सभा के मंच तक आने के मार्ग को बदला जाएगा | दरअसल, मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाना प्रस्तावित है |इसे देखते हुए मंडलाआयुक्त ऋतु माहेश्वरी,आईजी दीपक कुमार, डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे ने निरीक्षक के क्रम में मेला आयोजकों के साथ बैठकर व्यवस्थाएं और सुदृढ करने के निर्देश दिए |
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक पर पहुंचकर दीप जलाकर पंडित जी को नमन किया | मुख्यमंत्री के डी ब्लॉक, आगमन व प्रस्थान करने वाले मार्गों का निरीक्षण किया | अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के मानको का ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराए | इस मौके परय मेला समिति के अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा, मंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाठक, समिति सदस्य जितेन सिंहल,शुभम सिंगल, कांता कुमारी, वीरेंद्र मौर्य युवासना अग्रवाल, स्मारक के निदेशक सोनपाल मौजूद रहे|
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


