उत्तर प्रदेश
Trending

BHU में छात्र ने किया आत्महत्या का प्रयास, इस मांग को लेकर 12 दिनों से दे रहे धरना

तहसील रिपोर्टर. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पिछले 12 दिनों से छात्रों द्वारा पीएचडी प्रवेश के लिए जारी नियमावली को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच छात्रों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का एलान किया था. शुक्रवार को बीएचयू (BHU) के कुलपति कार्यालय के बाहर तब हड़कंप की स्थिति मच गई जब एक शोध छात्र द्वारा अपनी मांग को लेकर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों और साथी छात्रों की मदद से शोध छात्र को सुरक्षित बचा लिया गया.

कोर्ट के आदेश का भी छात्र ने दिया हवाला

कल काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर तब हड़कंप की स्थिति मच गई. जब 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच से ही एक छात्र ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. प्रदर्शन करने वाले छात्रों में पतंजलि पांडे ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी की नई नियमावली के विरोध में हम सभी छात्र 12 दिनों से आंदोलनरत हैं. इसी बीच सूर्याभ नामक छात्र द्वारा वीसी कार्यालय के बाहर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया है.

छात्र का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें AIHC में दाखिले की स्वीकृति और स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से छात्र काफी परेशान है. इसके अलावा पतंजलि पांडे का यह भी कहना है कि छात्रों द्वारा लगातार संघर्ष करने के बावजूद कुलपति की तरफ से एक बार भी मुलाकात नहीं की गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी और वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा भी मिलने पहुंचे थे.

छात्रों ने की जोरदार नारेबाजी

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सीधे-सीधे मनमाना रवैया का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी रोकने और मनाने का लगातार प्रयास किया गया और विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से भी छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि इस विषय पर जो भी उचित होगा वह निर्णय लिया जाएगा.

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button