गोरखपुर मे घूस लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार, समझौते की फाइल पास कराने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए

India News Darpan:- सदानन्द पाण्डेय/गोरखपुर। एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को चकबंदी लेखपाल को गोरखपुर सिटी माल के पास 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। आजमगढ़ जिले का रहने वाला लेखपाल सहजनवा तहसील में तैनात था। हरपुर बुदहट के रहने वाले शिकायतकर्ता ने पुलिस लाइन स्थित एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी कि लेखपाल अरविंद राम उससे 10 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शुक्रवार को थाना प्रभारी एसके दीक्षित के नेतृत्व में पीड़ित को लेकर सिटी माल के पास पहुंची टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।
लेखपाल के पास शिकायतकर्ता कौशल कुमार शुक्ल की जमीन चकबंदी से संबंधित आपसी समझौते की पत्रावली निस्तारण कराने और संबंधित पत्रावली को चकबंदी अधिकारी, कार्यालय गोरखपुर में प्राप्त कराने के एवज में 10 हजार रुपए की घूस मांगी गई थी।शिकायत पर शुक्रवार को सहायक चकबंदी अधिकारी, सिक्टौर, पार्क रोड, अग्रवाल फोटो कापी के पीछे स्थित चकबंदी कार्यालय से एंटी करप्शन गोरखपुर टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों घूस लेते दबोच लिया। इस दौरान टीम के साथ लोक सेवा के अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने आरोपी लेखपाल अरविंद राम के खिलाफ कैंट थाने में केस भी दर्ज कराया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


