सुल्तानपुर में फर्जी डिग्री लगाकर पाई शिक्षक की नौकरी लखनऊ एसटीएफ की जांच में हुई पुष्टि धोखाधड़ी का दर्ज हुआ मुकदमा

बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत वालीपुर पीपी इंटर कॉलेज मैं तैनात सहायक अध्यापक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ सहायक अध्यापक पर फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने का आरोप है स्पेशल स्टॉक फोर्स की जांच में पुष्टि हुई कि बल्दीराय पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है
पी पी इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक अनील कुमार की तहरीर पर सहायक अध्यापक अशोक कुमार तिवारी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है आरोप है कि शिक्षक भर्ती में अनियमितता के संदर्भ में स्पेशल स्टॉक फोर्स लखनऊ जांच कर रही है इसी मामले में बीपी इंटर कॉलेज मैं सहायक अध्यापक पद पर तैनात अशोक कुमार तिवारी के खिलाफ भी जांच चल रही थी उन पर फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हथियाने का आरोप था अप्रैल 2020 में जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर ने एसपी एसटीएफ लखनऊ को अशोक कुमार तिवारी के अभिलेख उपलब्ध कराई थे
30 दिसंबर 2022 को दिल्ली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में अशोक कुमार तिवारी के शैक्षिक अभिलेख सही नहीं पाए गए थे इसके बाद डीआईओएस के निर्देश पर पी पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार अशोक कुमार तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया डीआईओएस सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक अशोक कुमार की B.ed की डिग्री फर्जी है इसकी पुष्टि के बाद शिक्षक की सेवा समाप्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की संतुष्टि भेजी गई है
क्राइम रिपोर्टर
कालीचरन
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


