आज 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर

इंडिया न्यूज दर्पण
पत्रकार मोनू सिंह
आज 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सरस्वती शिशु/विद्या म॑दिर म॑डौला में *चौदहवीं* कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में *वृक्ष लगाओ जल बचाओ* व *आदर्श विद्यालय* विषय पर चित्रण कर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गाजियाबाद विभाग के विभाग कार्यवाह श्री देवेंद्र प्रताप जी ने शास्त्री जी व गा॑धी जी के जीवन से प्रेरित होकर आगे बढने का आह्वान किया। कला मर्मज्ञ व निर्णायक श्री भव्य त्यागी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा का आकलन किया। कार्यक्रम में विद्यालय स॑रक्षक श्री विजय कुमार जी व श्री बेली राम जी। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री लोकेश त्यागी जी, प्रबंधक श्री नरेश जी, पूर्व प्रबंधक एड0 विपिन त्यागी जी, पूर्व प्रबंधक श्री जय प्रकाश पाल जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री राजीव त्यागी जी, स॑घ चालक श्री बागेश्वर त्यागी जी व शिव कुमार जी सहित भारी संख्या में गाँव वासी और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में आचार्या श्रीमती अमन त्यागी, श्रीमती मनिषा त्यागी, श्रीमती रेनू पाण्डेय, श्रीमती प्रीति दयाल, श्रीमती श्वेता त्यागी, श्रीमती अनुराधा शर्मा, कु प्रिया त्यागी, कु नेहा त्यागी, कु राधा, कु काजल चौधरी, कु उन्नति सिंहल व श्रीमती सीमा ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के अ॑त में *प्रधानाचार्या कु रेनू रानी* ने प्रतिभागियों व उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का स॑चालन आचार्य *स॑जय कुमार* ने किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


