उत्तर प्रदेश

रिश्तेदार को फंसाने के लिए डॉक्टर से मांगे 20 लाख की रंगदारी

गोरखपुर-सदानन्द पाण्डेयगोरखपुर। गोरखपुर में महिला डॉक्टर से 20 लाख रुपए की रंगदारी किसी बदमाश ने नहीं बल्कि एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार को फंसाने के लिए मांगी थी। धमकी भरा लेटर पोस्ट करने के लिए उसने एक व्यक्ति को 22 रुपए और चाय पीने के लिए 10 रुपए अलग से दिए थे। पुलिस ने आरोपी की CCTV फुटेज से पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई। वह मऊ के करीमुद्दीनपुर थाना घोसी का रहने वाला है।
शहर के शाहपुर इलाके के मेडिकल कॉलेज रोड की रहने वाली डॉ. रोली पुरवार बड़हलगंज के दुर्गावती हॉस्पिटल में गायनाकोलॉजिस्ट हैं। बीते मंगलवार को जब वे अपने हॉस्पिटल में बैठकर मरीज देख रही थीं, तभी रजिस्टर्ड डाक उनके पास एक लेटर पहुंचा। लेटर पढ़ते ही डॉ. रोली घबरा गईं। उन्होंने इसकी जानकारी हॉस्पिटल संचालक डाॅ. मनोज यादव को दी। लेटर मिलने के बाद महिला डॉक्टर काफी डरी गईं। वहीं, इससे पहले भी हॉस्पिटल संचालक सर्जन डॉ. मनोज यादव को भी दो बार रंगदारी की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराया था। ऐसे में एक बार फिर इस धमकी भरे लेटर से बड़हलगंज के डॉक्टरों में दहशत का माहौल हो गया। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बड़हलगंज पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर महिला डॉक्टर को सुरक्षा मुहैया कराई। साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई। सबसे पहले पुलिस ने उस पोस्ट ऑफिस का CCTV फुटेज चेक किया, जहां से लेटर पोस्ट किया गया था। CCTV कैमरों के जरिए पुलिस ने रजिस्ट्री करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। उसकी पहचान केशरी निवासी बेवरी, थाना गोला, गोरखपुर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, जब केशरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 25 सितंबर को किसी अंजान व्यक्ति ने उसे एक लिफाफा पोस्ट करने के लिए 22 रूपए और चाय पीने के लिए अलग से 10 रूपए दिए थे। हालांकि, वह उस व्यक्ति को नहीं जानता। फिर पुलिस ने केशरी से लिफाफा पोस्ट कराने वाले का हुलिया जाना और इलाके में लगे अन्य CCTV कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस को CCTV फुटेज में एक व्यक्ति अपने एक्टीवा स्कूटी नंबर UP54X5454 के साथ नजर आया। पुलिस ने गाड़ी नंबर चेक किया तो उसकी पहचान मुहम्मद शाहिद अख्तर निवासी करीमुद्दीन थाना घोसी, मऊ के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मुहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया, कि मेरे बेटे तारिक की शादी 2014 में हुई थी। कुछ समय बाद मेरी बहु ने मेरे पूरे परिवार के खिलाफ मऊ जिले के थाना घोसी में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट से तलाक का आदेश हो गया था। इसके बाद मैंने अपने बेटे तारिक की दूसरी शादी शबनम से करवाई। शबनम की मौसी शब्बो, भतीजा खुर्शीद और नदीम मिलकर मेरी बहु शबनम को हम लोगों के प्रति भड़काते थे। जिसकी वजह से मेरी बहु शबनम करीब डेढ महीने से घर नहीं आई है, और अपने मायके मे ही रह रही है। उसने पुलिस को बताया, कि कुछ दिन पहले मैंने गोला बाजार में एक खंबे पर लगा डॉ. रोली का एडवर्टाइजमेंट बोर्ड देखा। यहीं से मैंने प्लान बनाया कि डॉ. रोली को एक खुर्शिद के नाम से एक धमकी भरा लेटर भेजूंगा और उनसे 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगूंगा। लेटर पर खुर्शिद का नाम देखकर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी और वह जेल चला जाएगा। फिर मैंने एक धमकी भरा लेटर तैयार किया और उसे एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति को 22 रुपए रजिस्ट्री फीस के और 10 रूपए अलग से चाय पीने के लिए देकर लेटर रजिस्ट्री से पोस्ट करा दिया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button