सज्जादा नशीन शाह मंजर एजाज साबरी की दुवाओं ने जायरीनों को किया भावुक,सभी जायरीनों ने की जमकर तारीफ

पिरान कलियर दरगाह हजरत साबिर पाक में आज कुल शरीफ की रस्म अदा की गई सज्जादा नशीन शाह मंजर एजाज साबरी की दुवाओं ने जायरीनों को किया भावुक,सभी जायरीनों ने की जमकर तारीफ
पिरान कलियर दरगाह हजरत साबिर पाक का 755 वा सालाना उर्स बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है पिरान कलियर हजरत साबिर पाक के उर्स में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हजारों लाखों की तादाद में साबिर पाक के चाहने वाले जायरीन पिरान कलियर दरगाह हजरत साबिर पाक पहुंचे हैं। आज दरगाह हजरत साबिर पाक के उर्स में कुल शरीफ की रस्म अदा की गई हैं जिसमें दरगाह हजरत साबिर पाक के सज्जादानशी शाह मंज़र एजाज़ साबरी ने कुल शरीफ की रस्म अदा कराई इस दौरान बाहर से पहुंचे कव्वालों ने साबिर पाक की शान में एक से बढ़कर एक नाते कलाम पेश किए और रूहानी फैज हासिल किया।
इस दौरान दरगाह हजरत साबिर पाक के सज्जादा नशीन शाह मंज़र एजाज़ साबरी उर्फ़ अलीशाह मियां ने देश में अमन और तरक्की के साथ साथ देश के आपसी सौहार्द की दुआएं भी कराईं। अलीशाह मियां की दुआओं के वक्त लोग काफी भावुक नजर आए जिस वक्त दुआ हो रही थी उस समय दरगाह हजरत साबिर पाक का नजारा ही अलग था। हजारों लाखों की भीड़ में हक साबिर या साबिर की गूंज चारों तरफ से सुनाई दे रही थी।अलीशा मियां ने जहां दुआओं में मुल्क की खुशहाली और तरक्की पर ध्यान दिया वहीं तमाम जायरीनों और सभी दरगाह के सेवकों के लिए विशेष दुआएं कराई।
सज्जादा नशीन ने अपनी दुआओं में कहा यासरकार हजरत मखदूम साबिर पाक जो लोग आपके दरबार में अपनी मन्नत मुरादें लेकर पहुंचे हैं उनको निराश और मायूस ना लौटाना सज्जादे साहब की दुआ में वह दर्द था जिसे सुनकर हर कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया। इस दौरान सभी जायरीनों ने दरगाह पर फुल चादर चढ़ाई और देश की अमन सलामती की दुआएं मांगी। इस बार हजारों की संख्या में जायरीन पिरान कलियर शरीफ दरगाह पहुंचे हैं।इस बार दरगाह प्रबंधन और प्रशासन ने भी उर्स को लेकर बेहतर इंतजाम किए हैं।
गौरतलब है की इस बार दरगाह उर्स में विदेशों से भी जायरीन बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी ने बताया की साबिर पाक का 755 वा सालाना उर्स बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है आज कुल शरीफ के बाद कल गुसलशरीफ की रस्म अदा की जाएगी। जिसमें लाखों जायरीन शिरकत करेंगे।उन्होंने कहा की वक्फ बोर्ड और प्रशासन की मेहनत से उर्स काफी सफल रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


