मिल्कीपुर क्षेत्र में गंगा जमुना तहजीब के साथ ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया।

मिल्कीपुर/अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
मिल्कीपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में बड़े हर्षोल्लास के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया जहा आज ही के दिन गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन होना है जिसे लेकर दोनो समुदाय के लोगों ने भाईचारा कायम रखते हुए अपने अपने तेहवारो को सकुशल संपन्न किया जिसे लेकर लोगो को पुलिस प्रशासन का सहयोग पूरी तरह से मिला प्रशासन के सहयोग से सौहार्दपूर्ण तरीके से शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया आपको बता दें ईद मिलादुन्नबी को भारत के सभी मुसलमान काफी जोर-शोर और पूरे एहतराम के साथ मनाते हैं। इसे ईद-ए-मिलाद या बारावफात के नाम से भी जानते है।बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12 रबी-उल-अव्वल की तारीख में होने वाला त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए काफी खुशी का दिन होता है इसी दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश हुई थी और इसी तारीख को ही वो इस दुनिया से रूख्सत फरमा गये थे। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के संस्थापक हैं। इस दिन को दुनिया भर के मुसलमान काफी उरूज के साथ मनाते हैं। उनके बताए पैगाम को दीनी महफिलों में बताया जाता है और उस पर अमल करने की बारें में बताया जाता है। विशेष नमाजें मुसलमान अदा करते हैं। साथ ही पूरे दिन और रात इस उत्सव को मनाया जाता है। इस तारीख को देखते हुए मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सारी गांव में भी बड़ी संख्या में लोग समलित हो कर जुलुसे मोहम्मदी निकाला गया जुलूस सारी गांव से होते हुए हल्ले, घोसी का पुरवा, खजुरी मिर्जापुर, करमदंडा, खिहारन, गांव होते हुए अपने गांव आ कर मुकम्मल किए जुलूस के लिए जगह जगह पर लोग के द्वारा अपने घरों पर शिरनी व बिरयानी का इंतजाम कर जुलूस में चल रहें लोगो के सामने पेस की जुलूस की अगवानी में कादरी साहब, असगर अली, अब्दुल मजीद, इरफान अहमद बंटी, हसनैन, इबरार, अब्दुल कय्यूम, जुनेद अहमद, मो शरीफ, एजाज अहमद, नेहाल, मुख्तार उर्फ पुईया, एम हसन, तौहीद उर्फ धत्ते, स्वराब, अब्दुल कुद्दुस, शेरे बाबू, शाहरुख आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


