उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से पिरान कलियर जियारत को आये परिवार की एक महिला नहर में डूबने गई महिला को बचाया गया

ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान
पिरान कलियर हजरत साबिर पाक के 755 वे उर्स मेला 2023 में जियारत के लिए मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आये परिवार की एक महिला नगमा पत्नी साकिर मालिक निवासी मिया कॉलोनी गली no 06 थाना मझोला जनपद मुरादाबाद जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है परिवार से बिछड़ कर बजुहेड़ी मेहवड़ पुल के पास बने घाट पर डूबते हुए मेला ड्यूटी में आए कांस्टेबल 97 सहदेव व थाना कलियर से चेतक 31 हे0का0 रविन्द्र बालियान का0 प्रकास मनराल द्वारा डूबने से बचाया गया व परिवार वालो को तलाश कर उनके सुपुर्द किया गया
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


