
बलरामपुर। सदर तहसील बलरामपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने ऐसी शिकायतें/समस्याएं जो कि तत्काल निस्तारित किए जाने योग्य थी, उनका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा कराया।
शेष शिकायतों का जाँच करते हुए निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फरियादी को बार-बार शिकायत के निस्तारण के लिए इधर उधर न होना पड़े। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास समिति द्वारा ऋण कैम्प का निरीक्षण किया और 2 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया। ए आर कोऑपरेटिव ने बताया कि तहसील परिसर में आयोजित ऋण कैम्प में कुल लाभार्थियों को 7 लाख 95 हजार का ऋण वितरित किया गया।
सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, सीओ सिटी, सीओ ललिया राधारमण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एके सिंघल, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


