उत्तर प्रदेशबुलन्दशहर

लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ब्यूरो सतीश कुमार गौड उत्तर प्रदेश बुलंदशहर

लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये आभूषण, नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26/27-09-2023 रात्रि में थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक अभिसूचना के आधर पर चैकिंग के दौरान हजरतपुर बम्बे की पुलिया के पास से तीन अभियुक्तो को लूटे गये आभूषण, नगदी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध असलहा, कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1. राजीव जाटव पुत्र दामोदर जाटव निवासी मौहल्ला झारखण्डी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

2. शिवम पुत्र अशोक निवासी मौ0 शेखसराय सुनारों वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ।

हाल- गंगानगर कॉलोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।

3. राकेश उर्फ राजन पुत्र सीताराम निवासी मौ0 शेख सराय अड्डा चौराहा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।

*बरामदगी-*

1. आभूषण- 01 मंगल सुत्र पीली धातु, 03 लोंग पीली धातु, 02 नथ पीली धातु, 01 गले की चैन पीली धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 02 जोडी टोप्स पीली धातु, 04 जोड़ी पाजेब सफेत धातु

2. 6900 रुपये नगद

3. 03 आधार कार्ड

4. 01 मोटरसाइकिल ग्लैमर नं0- DL-8SBG-0975

5. 01 मोटरसाइकिल ग्लैमर बिना नम्बर

6. 03 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के बदमाश/लुटेरे है जिनके द्वारा आभूषण/बर्तन साफ करने के बहाने, वाईफाई आदि लगाने के बहाने व बंद घरों के ताले तोड़कर घरों में घुसकर लूट/चोरी की घटनाएं कारित की जाती है। अभियुक्तों द्वारा जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निम्न घटनाएं कारित की गयी है।

अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02-08-2023 को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत यमनापुरम में स्कूल के पास एक घर में लूट की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 438/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा दिनांक 19-09-2023 को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नोरंग एन्कलेव में एक घर में लूट की घटना कारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 538/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा दिनांक 14-08-2023 को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना औरंगाबाद क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला मौहल्ला मलियान कस्बा औरंगाबाद में एक घर से आभूषण साफ करने के बहाने धोखाधड़ी कर आभूषण लेकर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर मुअसं- 418/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18-09-2023 को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत राम विहार कॉलोनी में चोरी के उद्देश्य से एक घर का ताला तोड़ने की कोशिश की गयी थी। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 854/23 धारा 401 भादवि पंजीकृत हैं।

*अभियुक्त राजीव जाटव का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 95/14 धारा 379/411 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

2. मुअसं- 97/14 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

3. मुअसं- 101/14 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

4. मुअसं- 111/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

5. मुअसं- 355/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

6. मुअसं- 425/16 धारा 457/380/411 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

7. मुअसं- 516/16 धारा 454/380/411/120बी भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

8. मुअसं- 538/16 धारा 398/411 भादवि थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

9. मुअसं- 539/16 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

10. मुअसं- 826/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद ।

11. मुअसं- 224/23 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर ।

12. मुअसं- 546/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।

*अभियुक्त शिवम का आपराधिक इतिहास-*

1. मुअसं- 223/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना बीबी नगर जनपद बलन्दशहर ।

2. मअसं- 348/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ।

3. मुअसं- 382/21 धारा 380/411 भादवि थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ।

4. मुअसं- 01/22 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना बीबी नगर जनपद बुलन्दशहर ।

5. मुअसं- 546/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।

*अभियुक्त राकेश का आपराधिक इतिहास-*

1. मअसं- 18/22 धारा 454/380 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।

2. मुअसं- 142/22 धारा 323/352/506 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बलन्दशहर ।

3. मुअसं- 163/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

4. मुअसं- 728/22 धारा 454/380/411 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर ।

5. मुअसं- 546/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।

*गिरफ्तार करने वाली कोतवाली देहात टीम-*

1. श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात

2. उ0नि0 आदेश कुमार, उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शुक्ला

3. है0का0 राहुल यादव, है0का0 कुलदीप राठी, का0 हेमन्त कुमार, का0 आशीष कुमार, का0 सचिन, का0 सचिन कुमार, का0 श्याम सुन्दर, का0 गौरव राणा

*गिरफ्तार करने वाली स्वाट टीम-*

1. मौ0 असलम प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम

2. उ0नि0 राहुल चौधरी प्रभारी सर्विलांस

3. है0का0 मनोज दीक्षित, है0का0 अशोक यादव, है0का0 नीरज त्यागी, है0का0 अशोक चौधरी, है0का0 जितेश कुमार, है0का0 प्रबली तोमर, है0का0 वसीम, है0का0 प्रदीप त्यागी, है0का0 मनीष त्यागी, है0का0 विशाल चौहान, है0का0 कपिल नैन, है0का0 मौ0 आरिफ ब्यूरो रिपोर्ट सतीश कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश न्यूज़ बुलंदशहर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button