महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत।

अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने पर अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जनपद अयोध्या श्री पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर श्री विपुल श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बाराबंकी श्री आशुतोष मिश्र को आईपीएस का बैच लगाकर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी जनपद कौशाम्बी के मूल निवासी 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी पंकज पाण्डेय वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जनपद अयोध्या के पद पर सेवारत हैं। क्षेत्राधिकारी के रूप में जनपद सीतापुर, मैनपुरी, शाहजहाँपुर, कानपुरनगर, उन्नाव, रायबरेली, कासगंज, गोरखपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में जनपद अम्बेडकरनगर, औरैया, बस्ती में नियुक्त रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जनवद बलिया के मूल निवासी 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी विपुल श्रीवास्तव वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुल्तानपुर के पद पर सेवारत हैं। क्षेत्राधिकारी के रूप में जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ, मिर्जापुर, गाजीपुर, पीटीसी सीतापुर, फतेहपुर, कानपुरनगर, ललितपुर, मथुरा, कन्नौज, अमेठी, सीबीसीआईडी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में जनपद औरैया, पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, गोरखपुर में नियुक्त रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
जनपद अयोध्या के मूल निवासी 1994 बैच के पीपीएस अधिकारी आशुतोष मिश्र वर्तमान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बाराबंकी के पद पर सेवारत है। क्षेत्राधिकारी के रूप में जनपद बहराइच, कुशीनगर सीबीसीआईडी सेक्टर गोरखपुर, एटा औरैया, जीआरपी झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, मथुरा एवं अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज, कौशाम्बी कानपुर नगर, कुंभ मेला, 38वीं बटालियन अलीगढ़, में नियुक्त रह कर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


