अयोध्याउत्तर प्रदेश

कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 27 सितम्बर को लखनऊ में बड़ी रैली करेगा भारतीय मजदूर संघ

अयोध्या
(रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ)

अयोध्या जिला इकाई से सम्मिलित होंगे 250 कर्मचारी व मज़दूर असंगठित व संगठित क्षेत्र के लाखों श्रमिकों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ 27 सितम्बर को लखनऊ के इको गार्डेन में ‘जागो सरकार-मजदूर आपके द्वार’ के नारे के साथ एक बड़ी रैली करेगा रैली में आंगनबाड़ी, एनएचएम, रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, बीएसएन व विभिन्न विभागों के संविदा व आउटसोर्सिंग के करीब एक लाख कर्मचारी शामिल होंगें। भारतीय मजदूर संघ अयोध्या के अध्यक्ष श्री अम्बरीष सिंह जी की अध्यक्षता तथा भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री श्री राम निवास सिंह जी, श्री प्रेम सागर मिश्रा जी की गरिमा मय उपस्थित में साकेतपुरी देवकाली स्थित साकेत निलयम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक संपन्न हुई
संगठन मंत्री श्री राम निवास सिंह ने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग के लाखों कर्मचारियों की समस्याएं बहुत समय से लंबित पड़ी हैं. संगठन ने कई बार इन कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के सामने रखीं लेकिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया. सभी विभागों में बड़ी संख्या में संविदा व आउटसोर्सिंग के कर्मचारी काम कर रहे हैं. इनकी कोई नियमावली न होने की वजह से इन कर्मचारियों को कभी भी नौकरी से निकाल दिया जाता है और उनको पूरा वेतन भी नहीं दिया जाता है. उनकी सामाजिक सुरक्षा भी नहीं है।
उन्होंने ने कहा कि सरकार न्यू पेंशन स्कीम की समीक्षा करने के साथ पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करे जिससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सके. साथ ही आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को मानदेय के साथ सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाय।
विभाग प्रमुख जय प्रकाश सिंह ने कहा कि हम राजनीति से प्रेरित नहीं हैं. राष्ट्र, श्रम व कर्मचारियों के हितों के लिए हम आन्दोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मांगों को पूरा करें, नहीं तो 27 को हम एक बड़ी रैली कर रहे हैं. इसके बाद भी यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो हम प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
जिला मंत्री ने बताया अयोध्या जिला इकाई से सभी विभागों से लगभग 250 संख्या में कर्मचारी,कार्यकर्ता, मज़दूर सुबह 7 बजे सहादतगंज बाईपास से बस द्वारा प्रस्थान करेंगे।
यह जानकारी जिला प्रचार मंत्री पुष्कर दत्त तिवारी ने दी।
इस अवसर संरक्षक श्री एस पी श्रीवास्तव जी, जिलाध्यक्ष श्री अम्बरीश सिंह जी,उपाध्यक्ष श्री मुकेश पाण्डेय जी एवं जितेन्द्र प्रताप सिंह जी,जिला मन्त्री सुजीत कुमार पाण्डेय,सहमंत्री श्री जी एन पाण्डेय जी, संगठन मन्त्री श्री शुभम सिंह जी एवं राम प्रकाश कनौजिया,कोषाध्यक्ष श्री विवेक जायसवाल जी,आशीष श्रीवास्तव जी,श्रीमती मीरा पाठक
उपस्थिति रही।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button