कुख्यात/गैंगस्टर अपराधी द्वारा अपराध कारित करके सृजित सम्पत्ति कीमत लगभग 11.71 लाख रुपये कुर्क की गयी-

इंडिया दर्पण न्यूज़ ब्यूरो सतीश कुमार गौड उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में दिनांक 12-09-2023 को उपजिलाधिकारी सिकन्द्राबाद मय राजस्व टीम, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद व थाना प्रभारी ककोड मय पुलिस टीम द्वारा कुख्यात/गैंगस्टर *कदीर पुत्र इब्राहिम निवासी मौहल्ला व्यापारियान कस्बा व थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप कर आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 11.71 लाख रुपये) को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है ।
कार्यवाही करने वाली प्रशासन/पुलिस टीम का विवरण-
1- श्री शिवैतार सिंह उपजिलाधिकारी(न्यायिक) सिकन्द्राबाद मय राजस्व टीम ।
2- श्री विकास प्रताप सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद
3- श्री अजय कुमार सिंह थाना प्रभारी ककोड मय पुलिस टीम ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


