पुलिस के माध्यम से उपजिलाधिकारी ने लिया किसान यूनियन का ज्ञापन

पटरंगा/अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ
अयोध्या जिले के थाना पटरंगा क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आयोजित की किसान चौपाल। जिसमें मुख्य रूप से पांच अहम मुद्दों की निस्तारण की मांग की गई। जिसको लेकर तत्काल उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया उपजिलाधिकारी रुदौली अंशुमान सिंह ने तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, एसआई कमलेश कुमार सहित फोर्स को भेज कर ज्ञापन लिया। जिसमें प्रमुख रूप से शिवनगर पर संचालित अवैध रूप से शराब की दुकान व जैथरी में रास्ते व पानी निकासी का मुद्दा रहा तथा तत्काल प्रभाव से दो दिन के अंदर निस्तारण का एसडीएम ने आश्वासन दिया। जिसको लेकर भाकियू ने अपनी किसान चौपाल स्थगित कर दिया। किसान चौपाल में मुख्य रूप से भाकियू जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय, जिला सचिव भोला सिंह टाईगर, जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह, तहसील अध्यक्ष रुदौली रविशंकर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव, लाला रावत, मालती, रामादेवी अवधराजी, अनीता रामा देवी देश राज यादव आदि मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


