उत्तर प्रदेशएटा

राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता सम्पन्न

एटा न्यूज़ :-

स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर, रेलवे मार्ग, एटा में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य व आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मातृ संस्था अध्यक्ष क्षेत्रपाल उपाध्याय, मंत्री बृजनन्दन माहेश्वरी, प्रबन्धक अरविन्द कुमार अग्रवाल, श्रीमती सूर्यप्रभा प्रशासनिक अधिकारी सिंचाईखण्ड, श्रीमती रूचि वर्मा समाज सेविका, श्रीमती नैन्शी गोयल सी0एस0 ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में 180 छोटे-छोटे शिशु राधा व श्रीकृष्ण स्वरूप बनकर आये। रूप सज्जा प्रतियोगिता में राधा और कृष्ण के वेश में शिशुओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन आचार्या श्रीमती संगम चैहान ने किया॥

 

निर्णायक मण्डल में शामिल श्रीमती सूर्यप्रभा, श्रीमती रूचि वर्मा व श्रीमती नैन्शी गोयल ने शिशुओं को उनके वेश, प्रभाव, सज्जा आदि के आधार पर अंक दिये। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिशुओं को प्रतियोगिता का विजयी घोषित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रपाल उपाध्याय ने आशीर्वचन में कहा कि राधा और कृष्ण हमारी संस्कृति का अहम् हिस्सा हैं। ऐसे प्रतिरूप प्रस्तुत कर हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य अखिलेश जौहरी, मुकेश चतुर्वेदी, संजय शुक्ल, विश्वप्रताप सिंह, गौरव सक्सैना, प्रखर मिश्रा, सुरेशचन्द्र, रश्मि, पारूल, हार्दिक, रंजना सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 

ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button