राजस्व कर्मचारी पटवारी देवेंद्र दुबेदी पर 420 का लगाए नाशिर खान ने लगाए आरोप

मैहर आबादी पट्टे कि जमीन पर कब्जा करा कर करा रहे निर्माण नगर पालिका अध्यक्ष पति संतोष सोनी भाजपा सांसद प्रतिनिधि और सी एम ओ रवि गुप्ता
सतना से जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया
राजस्व कर्मचारी पटवारी देवेंद्र दुबेदी पर 420 का लगाए नाशिर खान ने लगाए आरोप
*उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर कब्जा हटाने के आदेश का नहीं कर रहे पालन*
खबर/मैहर नगर पालिका वार्ड नंबर02 उदयपुर कि आराजी नंबर 246,257,258, वा आ नंबर 38 रिकार्ड ससकीय भूमि वा उसकी मेड वा उससे लगी आम निस्तार तथा बीड़ी मजदूर आवागवन हेतु आवंटित भूमि है इन्ही का खसरा दबंग अतिक्रमण द्वारा अवैद खरीद फरोत कर बिक्री का क्रय किया जाता हैं जिससे बीड़ी मजदूर आवासीय कब्जा प्राप्त लोगो के निर्माण में पड़ी खाली भूमि अबैद वा अपराधिक ब्यक्तियो के अतिक्रमण से प्राप्त हित ग्रामीण आवासीय हितग्राही याचिका कर्ता अधिकृत कार्य करता है वा तहसील कार्यालय अनुबिभागिया अधिकारी महोदय मैहर कलेक्टर महोदय सतना संभागीय आयुक्त महोदय रीवा एवम आयुक्त के समस्त लगातार शिकायत करता चला आय किंतु तत्कालीन पीठासीन अधिकारियों के उदाशीनता के चलते प्रभावी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाए जिससे पीड़ित होकर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करना पड़ा जो परिपालन में निम्न प्रकार अभियोजन सहपत्रों के साथ आदेश कि प्रति संलग्न कर निम्न प्रकार ग्राम उदयपुर कि आराजी नंबर 246,257,258, वा आराजी नंबर 38 राजस्व अभिलेख सशकीय रिकार्ड तथा तलैया पार तलैया कि आम निस्तार कि भूमि है तथा आवंटित बीड़ी मजदूर के निस्तार कि भूमि है अनाधिकृत से असामाजिक दबंगों द्वारा कब्जे किए हैं अवैधानिक ढंग से खरीद बिक्री का अवैद क्रय किया जा रहा हैं शिवालय पर मात्र खाना पूर्ति के लिए मौका निरीक्षण कर बस्तो में डाल दिए जाने से अवैद असामाजिक दबंगों वा आपराधिक प्रबति तत्वों का कब्जा होता जा रहा है जिससे इस्थानीय वातावरण दूषित हो रहा हैं आवंटित छेत्र में निकासी सभी बीड़ी मजदूर वा रिक्त समय मे असंगठित मजदूर कि श्रेणी के श्रमिक सभी हरिजन आदिवासी पिछड़ा वर्ग कि श्रेणी के लोग हैं जो दबंगों के अवैद कब्जे का उनके आपराधिक तथ्यों से प्रताड़ित खर्चीली कार्यवाही के लिए असमर्थ है वादग्रस्त भूमियों पर अवैद ढंग से कायम हो रहे दबंगों को यदि अतिक्रमण हटाया जा कर कार्यवाही न कि तो भारत सरकार श्रम मंत्रालय कि योजना मध्य प्रदेश शासन का क्रियानवयन ब्यार्थ हो जायेगा तथा दवांगो से पीड़ित होकर अपनी छाया का आश्रय छोड़ना पड़ेगा जिसकी पूर्ति भविष्य में नहीं होगी परिस्थिति गंभीरता को देखते हुए बीड़ी मजदूर श्रमिक मजदूरों के सुरक्षा वा आम निस्तार हालत गंभीर हों जाने से माननीय उच्च न्यायालय को क्रमांक 13736 /2023 दिनाक 28/062023 के आदेश के परिपालन के जरिए तहशीलदार मैहर राजस्व अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटवाया जा कर वाद ग्रस्त भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कर निस्तार बहाल कर निर्देशित कर देना चाहिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश अनुसरण आदेश कि प्रमाणित प्रति एवम समस्त सह पत्रों को संलग्न कर नगर पालिका परिषद मैहर को निर्देशित किया गया है कि हटाया जाए नाशिर खान एवम शहिद खान पिता नाशिर खान को को दिनांक20/10/2006 जमीन का पट्टा प्रदान किया गया था जो कि अपनी परिस्थिति के हिसाब से उसमे बाड़ी लगाकर एवम पत्थर गाड़कर कब्जा किया था नाशिर खान कि पत्नी को कैंसर होने के कारण जमीन में मकान नहीं बना पाए जिसमे वर्तमान पार्षद वा दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया जब हल्का पटवारी देवेद्र दुवेदी को नाशिर खान ने कहा कि भूमि खाली कराने का मेरे द्वारा 10000 दस हजार रूपए लिया है खाली नहीं कराया है राजस्व अधिकारी नगर पालिका परिषद मैहर सी एम ओ की मिलीभगत है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



