
उतरौला/बलरामपुर। जनपद में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर जनपद स्तर एवं तहसील स्तर पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला बनाकर आम जनमानस को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
तहसील उतरौला में आसाम रोड चौराहे से बरगदी बाजार से फक्कड़ दास मन्दिर तक 5 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। मानव श्रृंखला की सफलता के लिए उपजिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता में शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, वरिष्ठ नागरिक, सभासदगण, व्यापार मण्डल अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक हुई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा हेतु मानव श्रृंखला रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की एवं समस्त शैक्षिक संस्थानों कॉलेजों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, अध्यापकगण से रैली में स्कूल के बच्चों के प्रतिभाग जरूर करने की अपील की। सभी के द्वारा अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को नगर की विशेष सफाई एवं सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजमणि, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य एमवाई उस्मानी इण्टर कॉलेज अबुल हसन खाँ, प्रबंधक एमजे एक्टिविटी हॉयर सेकेंडरी स्कूल समीर रिजवी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


