पार्क,हाट बाजार व अंत्येष्टि स्थल के नाम पर हुआ बंदर बांट,मनरेगा योजना भ्रष्टाचार का हुआ खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट रतन प्रकाश तिवारी इंडिया न्यूज दर्पण सीतापुर
सीतापुर। प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयत्नशील है तो वहीं जिम्मेदारों की नाक के नीचे भ्रष्टाचार हो रहा है और जिम्मेदारों के द्वारा अबतक जांच कर कार्यवाही न होना भी संदेह के घेरे में आ चुका है।बताते चलें कि मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60: 40 निर्धारित है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाये रखने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा योजना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और प्रशासनिक मद में धनराशि का आवंटन कर दिया है।इससे सामग्री मद के लंबित राशि का भुगतान किया जायेगा। मगर सीतापुर में 60:40 का अनुपात ही बदल कर रख दिया है यहां सामग्री के नाम पर लाखों का भुगतान हो गया।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि विकास खंड परसेंडी के ग्राम पंचायत मूसेपुर का है,जहाँ केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा में 60:40 का अनुपात ही खत्म कर दिया गया,वही मजदूरी भुगतान सिफर, परंतु सामग्री के नाम पर बड़ी रकम 70लाख का भुगतान किया गया।
ज्ञात हो ग्राम पंचायत मूसेपुर में हाट बाजार गेट व फिनिसिंग पर 13,24,822 रुपये मनरेगा पार्क के मटेरियल 10,63,426 अंत्येष्टि स्थल 9,72,169 रुपये सामग्री के लाखों रुपए निकाले गए हैं वही मजदूरी सिफर है।जिसमें 60:40 का कोई अनुपात ही नहीं है ।इन सब के मद्देनजर जांच कर कार्यवाही होनी चाहिए।
__________
बाक्स
जिस फर्म के तहत कराया गया कार्य वह फॉर्म ही नहीं परसंडी ब्लाक में!
सीतापुर। बताते चलें कि विकासखंड परसेंडी में ग्राम पंचायत मूसेपुर में जिस फार्म के द्वारा कार्य कराया गया उसे फर्म की दुकान को अगर तलाशा जाए तो वह फर्म मौजूद ही नहीं है तो सवाल उठता है कि आखिरकार इतना बड़ा घोटाला हो गया और जिम्मेदारों को इसका पता ही नहीं या जिम्मेदार भी इसमें सरीक हैं, क्योंकि जब कार्य हुआ तो उसकी देखरेख भी जिम्मेदारों की निगरानी में हुई होगी और जब पैसा निकाल और जिस तरीके से अनुपात में खर्च होना चाहिए था वह नहीं हुआ तो उसे पर जिम्मेदारों ने सवाल क्यों नहीं उठाया और कार्यवाही क्यों नहीं की फिलहाल मामला जांच के दायरे में है देखना होगा कि इस मामले में प्रकरण सामने आने के बाद जांच होगी या मामला ठंडा बस्ते में जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


