उत्तर प्रदेशएटा

हापुड़ में लाडी चार्ज को लेकर एटा के अधिवक्ताओं ने की हड़ताल और पैदल मार्च॥

एटा न्यूज़ :-

हापुड़ में लाडी चार्ज को लेकर एटा के अधिवक्ताओं ने की हड़ताल और पैदल मार्च

अधिवक्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे, सौपा ज्ञापन ,जताया आक्रोस। –हम पुलिस की तानाशाही के खिलाफ॥

एटा:-
कलेक्ट्रेट बार एशोसियेशन एटा के अधिबक्ताओ ने बार मे बैठक कर हापुड़ में अधिवक्ताओ पर पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज का विरोध कर आक्रोश जताया॥

बार के अध्यक्ष शिकवार ने सेकड़ो अधिबक्ताओ के साथ हड़ताल का विरोथ किया ओर पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया ,पुलिश प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाकर आक्रोश जताया॥

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार को सौपा॥

इस अवसर पर पूर्व महासचिव राकेश यादव ने कहा कि हम हापुड़ में महापंचायत के लिए तैयार है। हम गुंडागर्दी नही कर रहे पुलिस के माध्य्म से उत्तर प्रदेश सरकार हम निर्दोष अधिवक्तताओ पर हावी होती जा रही है जो कि कानून का खुला उल्लघंन है और पुलिस की तानाशाही है॥

वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज कुमार उपाधयाय एडवोकेट ने कहा कि निर्दोष वुजुर्ग वकीलो ओर महिला वकीलो पर पुलिस लाठी चार्ज का हम पूरी तरह विरोध करते है। यह कानून का घोर उल्लघन है॥

पूर्व अध्यक्षअधिवक्ता सतेंद्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि हम एटा के अधिवक्तताओ को गंभीर होकर कार्य करना होगा और पुलिस की गलतियों पर भी निगाहे रखनी होगी, कानून सबके लिये बराबर है।हापुड़ के अधिबक्ताओ पर लाठीचार्ज अमर्यादित घटना है॥

युवा अधिवक्तता देवेंद्र कुमार लोधी ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्तताओ पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज मानवाधिकार का खुला उल्लघन है। यह घटना पुलिस और अधिवक्तताओ के बीच सामंजस्य को विगाडने बाली है ।इस घटना की उच्चस्तरीय होनी चाहिए॥

बार के महासचिव ग्रीश चंद्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोपरि है। हम हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने का विरोध करते हैं और मुख्यमंत्री महोदय से दोषियों के खिलाफ बर्खास्त की मांग करते हैं॥

उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किया जाए, जिससे अधिवक्ताओं के साथ लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लग सके, और पीड़ित अधिवक्ताओं को यथाशीघ्र 50-50 लाख रुपए मुआवजा की मांग करते हैं॥

कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन एटा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिकरवार ने आक्रोशित होकर कहा कि हम अधिवक्तागण पुलिस की तानाशाही के खिलाफ हैं॥

हापुड़ वाले अधिवक्तागण और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का जो भी आदेश आएगा, हम उनके निर्देशन का पालन करेंगे। पुलिस की तानाशाही पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और अधिवक्ताओं का उत्पीड़न भी नहीं होने देंगे॥

एटा के अधिबक्ताओ में हापुड़ की घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है॥

ज्ञापन देने बाले अधिवक्तागणो में मौजूद राधा रमन वाष्णेय, पंकज कुमार उपाध्याय, रोहित पुंडीर, संजय उपाध्याय,देवेन्द्र कुमार लोधी, कृष्ण प्रताप सिंह, शीलेन्द्र कुमार, अनुज लोधी, शिवरतन यादव, भुवनेश पुंडीर, अंशुल यादव, जुवेर अहमद, लोकेंद्र सिंह, सकील अहमद, हिमांशु, गौरव शर्मा, जगदीश सिंह राघव, अनिल सक्सेना,राहत शेख, सतेन्द्र पाल सिंह चौहान, जगह वाष्णेय, राजेश यादव, ब्रजराज किशोर, सुभाष चंद्र शर्मा, उदयपाल सिंह सोलंकी, रमेश राजपूत, नैना शर्मा, प्रवेंद्र यादव, सुशील,ललित परासर, प्रवीण शुक्ला, संतोष, अर्जुन कुमार, ज्ञानेंद्र गौतम, जितेंद्र बघेल, अवधेश शाक्य, प्रशांत यादव आदि सैकड़ो अधिवक्तागण पैदल मार्च में मौजूद रहे।

ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button