उत्तर प्रदेशबलरामपुर

निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा।

ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

सादुल्लानगर/बलरामपुर: धरती पर भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टरों की आंड में कुछ तथाकथित अप्रिशिक्षित लोगों का धंधा जिले में खूब फल फूल रहा है। इसके एक नहीं अनेकों उदाहरण आये दिन अखबारों की सुर्खियां बने रहते हैं। लेकिन इसको फिर से कायम कर दिखाया एच.एफ. हेल्थ केयर हॉस्पिटल ने। जहां पर जच्चा बच्चा के मौत की खबर ने एक फिर से जिले के स्वास्थ्य महकमें पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। इसके पूर्व में भी उपरोक्त हास्पिटल की शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन लेन देन के बल पर हास्पिटल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर रोड पर ऐ.जी. हाशमी इंटर कालेज के निकट संचालित एच.एफ. हेल्थ केयर हॉस्पिटल में जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा काटा, जिससे अस्पताल संचालक सहित पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया। सादुल्लानगर क्षेत्र के गांव मनवागढ़ निवासी चांदनी पत्नी कौशल को परिजनों ने डिलीवरी के लिए यूएचएफ हॉस्पिटल में 27 अगस्त को भर्ती करवाया था। चांदनी ने 28 अगस्त को एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने संतोष रखा और फिर अस्पताल के नखरे पूरे करते रहे। लेकिन 28 अगस्त को जब चांदनी की मौत हो गई तो परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया जिससे अस्पताल संचालक अपने पूरे स्टाफ सहित मौके से फरार हो गया। वहीं परिजनों की मानें तो उन्होंने अस्पताल में अपने मरीज के इलाज हेतु जेवर गिरवी रखकर करीब 25 हजार रूपये जमा किये थे। बावजूद इसके अप्रशिक्षित डॉक्टरों की लापरवाही के चलते जच्चा व बच्चा दोनो की मौत हो गई।

 

*प्रसूता का पहला प्रसव*

परिजनों के मुताबिक चांदनी कश्यप को पहला प्रसव पीड़ा शुरू हुआ था। प्रसूता के परिजनों ने डॉक्टर से रेफर करने की बात कहा, तो डाक्टर ने यह कहकर भगा दिया कि स्थिति सामान्य है।

 

*पहले भी हो चुकी हैं मौतें*

एच.एफ. हेल्थ केयर हॉस्पिटल में सब आयुष डाक्टर तैनात हैं और उनकी लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा के मौत की और भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। अस्पताल में सुविधाएं और संसाधन नहीं होने के चलते ऐसा हो रहा है। इसमें चिकित्सकों की लापरवाही बड़ा कारण बन जाती है। आए दिन प्रसूताओं की अलग-अलग कारणों से मौत हो जाती है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button