डॉ तरुण शर्मा ने किया भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्रता का गठन

एटा न्यूज़ :-
डॉ तरुण शर्मा ने किया भारतीय किसान यूनियन स्वतंत्रता का गठन
शहर के आगर रोड चुंगी पर स्थित एक फार्म हाउस पर डॉ तरुण शर्मा ने भारतीय किसान यूनियन के एक नए संगठन “स्वतंत्र” का गठन कर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया॥
प्रेस वार्ताओं में तरुण शर्मा ने अपने संगठन की कार्यकारिणी और कार्यों का विवरण मीडिया के साथ साझा किया॥
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि संगठन ने सर्व समिति से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया है, वही मोहित पाठक को राष्ट्रीय महासचिव व् दीपक शर्मा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री एबं राजेश शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओर नवीन शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मोर्चा, इंद्र दत्त गौतम को प्रदेश उपाध्यक्ष व आशीष तिवारी को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया है इसके साथी जिला कार्यकारिणी में राहुल पाठक को जिला अध्यक्ष एटा नियुक्त किया है॥
कार्यकारिणी के गठन के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा ने बताया हमारे संगठन में एक सात सदस्य कमेटी भी बनाई गई है वह कमेटी ही यह तय करेगी कि किस तरह से हमें सदस्यों को अपने संगठन में जोड़ना है॥
किसी भी सदस्य,पदाधिकारी पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज न हो इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना है॥
उन्होंने आगे बताया कि लोगों में यह भ्रांतियां फैला दी गई है कि किसान संगठन अराजकता फैलाते है॥
जबकि हकीकत इससे कहीं अलग है हम सिर्फ पीड़ित किसानों को उनके अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है॥
यदि किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता है तो उसके लिए हम धरना प्रदर्शन और प्रशासन से टकराने का भी काम करते हैं और किसान के साथ न्यायोचित व्यवहार कराते है॥
हमारे इस किसान संघर्ष को कुछ लोग अराजकता का नाम दे देते हैं जो कि सरासर गलत है॥
इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि जल्द ही हम एक सोशल मीडिया सेल का भी गठन करेंगे जिससे दूर दराज के पीड़ित किसान हमसे संपर्क कर सकें॥
उन्होंने आगे वताया कि जल्दी ही वें अपने संगठन के कार्यों को एक पेंपलेट पर छपवाकर गांव-गांव वितरित भी करवाएंगे॥
हमारा मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिलवाले ही नहीं अपितु पत्रकार भाइयों व् ऐसे परिवार जिनके पारिवारिक सदस्य फौज में रहे हैं और उन्हें उचित सुविधा नहीं मिल रही है उनके लिए भी हम संघर्षरत रहेंगे॥
उन्होंने आगे बताया यदि हमारे मीडिया बंधु जो कि हमारे कार्यों को जन जन तक पहुंचाते हैं यदि उनके साथ भी कोई अन्याय पूर्वक व्यवहार होता है तो हम उनके लिए भी संघर्ष करेंगे॥
प्रेस वार्ता के अवसर पर लगभग आधा दर्जन पत्रकार बंधु व् संगठन के योगेश यादव,कुलदीप यादव, प्रदीप कुमार,विमल पांडे,अशोक शर्मा,दीपक शर्मा,और बॉबी,अर्पित तनुगारी,मोहित तिवारी,सुमित तिवारी, राजन राजोरिया, गगन गुप्ता, कौशल पांडे,अवनीश कुमार आदि किसान मौजूद रहे॥
पत्रकार वार्ता के उपरांत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण शर्मा ने सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया॥
इसके साथ ही वहां उपस्थित संगठन के सक्रिय सदस्यों और बैठक में उपस्थित दूरदराज से आए किसानों ने नवनिर्मित पदाधिकारी के चयन पर हर्ष व्यक्त किया॥
ज़िला संवाददाता :- शहरोज़ अली
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


