बैतूलमध्य प्रदेश

सारणी में MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनदर्शन में उमड़ा जनसमुदाय,

सारणी में MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनदर्शन में उमड़ा जनसमुदाय,

 

इंडिया न्यूज दर्पण/ अनिल दवन्डे बैतूल

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के सारनी आगमन पर नगर में कदम- कदम पर खुशी के साथ उत्साह का माहौल बना हुआ था। बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे। गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों तथा गुलाल उड़ाकर स्वागतोत्सव मनाया जा रहा था। अनेक स्थानों पर सामूहिक रूप से जनसमूह उमड़ता रहा। अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जन दर्शन में उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

*बुजुर्गों ने पाती दिखाकर दिया आशीर्वाद*

 

समारोह में शामिल हुए अनेक बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों ने तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से तीर्थों का दर्शन कराने के लिए पाती दिखाकर अपने बेटे स्वरूप मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया। पेसा एक्ट के तहत जल जंगल एवं जमीन पर अधिकार दिलाने के लिए जनजातीय वर्ग ने धन्यवाद दिया।

*90 मंचों से हुआ मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय स्वागत*

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान के स्वागत के लिए 90 स्थानों पर मंच बनाए गए थे जहां विभिन्न संगठनों के लोग स्वागत को आतुर हो रहे थे। जिनमें पमुख रूप से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना हितग्राही, श्री अन्न का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना हितग्राही, ग्राम भारती महिला मंडल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महासंघ, बंगाली समाज, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, झुग्गी झोपड़ी मंडल, जीआरएस संघ, शासकीय महाविद्यालय सारणी, ग्राम पंचायत सचिव संघ, कुन्बी समाज पाथाखेड़ा, भारती मजदूर संघ,अंजूमन कमेटी सारणी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ, मठारदेव मेला समिति, स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकर्ता सहयोगी एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, टेंट एसोसिएशन, शिक्षक कर्मचारी संगठन, सहकारिता प्रकोष्ठ, पेंशनर्स, बगडोना व्यापारी संघ, लाड़ली लक्ष्मी योजना हितग्राही,जन अभियान परिषद के सेवक, रजक समाज, लाड़ली बहना योजना लाड़ली बहना सेना, बजरंग दल,नेहरू युवा केन्द्र, वाल्मिकी समाज,प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही,रघुवंशी समाज, एनआरएलएम कार्यकर्ता, स्वच्छ भारत मिशन प्रतिनिधि, सीएम राईज स्कूल के छात्र, सतपुड़ा व्यापारी संघ, बौद्ध समाज, ओबीसी मोर्चा,जनता यूनियन,अमृत सरोवर लाभान्वित हितग्राही, जैन मंदिर समिति, तेंदूपत्ता हितग्राही, एसबीआई बैंक स्टाॅफ, संजीवनी हाॅस्पिटल स्टाॅफ,भोजपूरी समाज खुला मंच, स्वर्णकार समाज, जल जीवन मिशन से लाभान्वित हितग्राही, विश्वकर्मा समाज, गायत्री प्रज्ञा पीठ, मुख्यमंत्री सहायता प्रसूति योजना, आयुष्मान भारत योजना लाभान्वित हितग्राही, जेईई एवं नीट,निःशुल्क आवासीय कोचिंग, ई-स्कूटी, निःशुल्क सायकिल एवं छात्रवृत्ति योजना लाभान्वित विद्यार्थी, संबल योजना लाभान्वित हितग्राही, क्षत्रिय महिला समाज,किसान क्रेडिट कार्ड पशु पालन लाभान्वित हितग्राही, बीएमएस बिजली कर्मचारी संघ, डीपीएस स्कूल, उद्यानिकी योजना से लाभान्वित हितग्राही,डब्ल्यूसीएल, पेसा मोबिलाईजर,मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना हितग्राही,संत रविदास समाज,खेल प्रतिभाएं, मछुआरा समाज, बंगाली समाज,आदिवासी समाज शिव शक्ति आश्रम, उद्योग संघ, सामाजिक कार्यकर्ता मातृशक्ति, पतंजलि योग समिति,ग्रीन टाइगर्स, किराड़ समाज,आर्कीटेक्ट संघ,भारतीय किसान संघ, जनरल किराना व्यापारी संघ, लायंस क्लब,अखिल भारती विद्यार्थी परिषद,राजस्व विभाग के हितग्राही, स्वतंत्रता सेनानी,साहू समाज, पंवार समाज, व्यापारी मंच, उत्कल उड़िया समाज एवं अन्य समाजसेवी संगठन शामिल रहे।

 

इस अवसर पर सांसद श्री दुर्गादास उईके, विधायक आमला श्री योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button