मथुरा जंक्शन पर घटिया खाद्य सामग्री और लोकल पानी बेच रहे वेंडर, कई स्टाल संचालक निर्धारित से अधिक कीमत वसूल रहे |

राजीव सिंघल पत्रकार मथुरा(22 अगस्त 2023)
मथुरा रेलवे जंक्शन पर अवैध वेंडर का जाल बिछा है | यह न केवल अमानत खाद्य सामग्री बेच रहे हैं | बालकि कीमत भी अधिक वसूलते है |इतना ही नही कई अधिकृत स्टॉल पर भी व्यक्तियों को न केवल बासी सामग्री बेची जा रही है ,बल्कि दाम भी अधिक ले रहे हैं| ताज्जुब हे, दिन में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु मथुरा वृंदावन आते हैं |जिन्हें ना तो खाने पीने को शुद्ध सामान मिल रहा है |और ना कीमत पर कोई नियंत्रण है| कोटा पटना एक्सप्रेस में दूषित खाद्य सामग्री खाने से दो लोगों की मौत के बाद सवाल खड़ा हो रहा है की रेलवे जंक्शनों पर व ट्रेनों में अमानत खाद्य सामग्री बेचने वालों पर क्यों नहीं लगाम कसी जा रही है | प्लेटफार्म नंबर चार पर दो स्टॉलो पर पानी की बोतल निर्धारित मूल्य 15 रूपये की वजह 20 रुपये में बैची जा री है|| जब दूसरी स्टॉल पर समोसे के रेट पूछे तो बताया कि एक दोने में रखे दो समोसे 30 रुपये के है | जबकि समोसे सुबह के बने और ठंडा थे स्टॉलों पर जो रेट लिस्ट लगी हुई है| उसमें 16 रूपये के दो समोसे दर्शये जा रहे हैं |प्लेटफार्म एक पर समोसे कि कीमत जानी तो 2 समोसे की किमत 20 रुपये बताई गई |जबकि चाय की कीमत 15 रुपये इतना ही नहीं पैक चिप्स और नमकीन की कीमत भी प्रिट रेट से 2 से 5 रूपये तक अधिक वसूली जा रही है | *मथुरा में एक शख्स राहुल चल रहा अवैध वेंडरो का नेटवर्क* |
मथुरा जंक्शन पर एक शख्स राहुल के द्वारा अवैध वैंडरो का नेटवर्क चलाया जा रहा है| जक्शन के आउटर पर आगरा की ओर जंक्शन की टूटी दीवार को फांद कर अवैध वैंडर ट्रेन से आने पर प्लेटफार्म पर आ जाते है |इसमें से कुछ वैंडर आगरा कैंट तक सवार होते है ,तो कुछ जंक्शन पर ही सामान बेचते हैं |इस संबंध में रेलवे आगरा पॖशसित श्रीवास्तव से बातचीत की गयी तो उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की कार्यवाही अौर रोकथाम को लेकर रेलवे द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में बताने से इनकार कर दिया |प्लेटफार्म नंबर एक पर आगरा एण्ड की तरफ लोकल पानी का वितरण किया जाता है| यह अवैध वेंडर ट्रेन के आने पर प्लेटफार्म पर आ जाते है |ट्रेन के जाने के बाद वहीं झाड़ियां में छुप जाते हैं| इनको पकड़ने का आरपीएफ व जीआरपी भी हिम्मत नहीं जुटा पाती है| इसके पीछे कोई ना कोई तो राज है| जबकि लोकल पानी का कार्टून 12 बोतल का 72 रूपये का आता है| अवैध वैंडरो के द्वारा 20 रुपये की बोतल बेची जाती है|
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


