चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार

इंडिया दर्पण न्यूज़ ब्यूरो सतीश कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर
चोरी की घटना कारित करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही पर चोरी का 01 रुटावेटर व 14.5 मीटर तार तथा घटना में प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर आदि बरामद
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21.08.2023 को थाना सलेमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रशीदपुर को जाने वाले कच्चे रास्ते से 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी का 01 रुटावेटर व 14.5 मीटर तार तथा घटना में प्रयुक्त 01 ट्रैक्टर आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सलेमपुर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-*
1. सौरभ उर्फ सतपाल पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी ग्राम रशीदपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर ।
2. शिव कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बकौरा थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर ।
*बरामदगी-*
1. 01 रुटावेटर
2. 01 ट्रैक्टर (घटना में प्रयुक्त)
3. 14.5 मीटर तार
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24.07.2023 को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चित्सौन के जंगल में नलकूप की छत काटकर मोटर के तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना सलेमपुर पर मुअसं- 157/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10.08.2023 को थाना सलेमपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रशीदपुर में एक रुटावेटर चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना सलेमपुर पर मुअसं- 176/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से चोरी की घटनाएं कारित की जाती है। अभियुक्तों द्वारा ग्राम चित्सौन के जंगल से 07 ट्यूबवेल से मोटर के तार चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है। ब्यूरो रिपोर्ट सतीश कुमार गौड़ उत्तर प्रदेश बुलंदशहर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


