अयोध्याउत्तर प्रदेश

10 फीट ऊंचाई तक बन गए राम मंदिर के प्रथम तल के स्तंभ

अयोध्या रवि शुक्ला ब्यूरो चीफ।

 

राममंदिर का अब तक 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। गर्भगृह यानि की भूतल का काम अंतिम चरण में है। गर्भगृह की दीवारों पर भव्य नक्काशी की जा रही है। मंदिर के छत पर भी नक्काशी का काम पूरा हो चुका है। फर्श का काम भी तेजी से चल रहा है। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि दिसंबर तक राममंदिर का भूतल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में कर दिया जाएगा। मंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा, लेकिन इस बीच प्रथम व दूसरे तल सहित अन्य योजनाओं पर काम चलता रहेगा।

यात्री सुविधा केंद्र का भूतल तैयार।

मंदिर निर्माण के साथ ही ट्रस्ट यात्री सुविधाएं विकसित करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में परिसर में ही 25 हजार भक्तों के लिए तीर्थयात्री सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। दो मंजिला सुविधा केंद्र के भूतल का काम पूरा हो चुका है, उसकी छत ढाली जा चुकी है, जबकि प्रथम तल का काम तेजी से चल रहा है। सुविधा केंद्र भी मंदिर के उद्घाटन से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। सुविधा केंद्र में भक्तों के रहने, विश्राम करने, सामान रखने आदि की व्यवस्था रहेगी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button