LIVE TVदेशबैतूलमध्य प्रदेश
Trending

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची

 

जिला ब्यूरो चीफ अनिल बैतूल

बैतूल। 1 साल पहले बैतूल नगर पालिका को भेजे गए कांग्रेसी विधायक निलय डागा के प्रस्ताव को परिषद ने गंभीरता से नहीं लिया विधायक ने इस पर नाराजगी जताई है विधायक ने नगरपालिका क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा दिलवाने के लिए विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव बैतूल नगर पालिका को भेजा था विधायक डागा ने शहर वासियों को विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रेषित प्रस्ताव पर तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की मांग की थी लेकिन नगरपालिका ने 1 साल बाद भी विधायक के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया।

शहर वासियों की जायज मांग के प्रति नगर पालिका प्रशासन आज भी अनदेखी बनी है नतीजा शहरवासी सड़क नाली जैसे मूलभूत सुविधा से वंचित हो चुके हैं।

विधायक निधि ने वालों की खामियां की थी उजागर

गौरतलब है कि शहर के 33 वार्डों के वार्ड वासियों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने विगत वर्ष बैतूल नगर पालिका को पत्र प्रेषित कर विभिन्न ने समस्या से अवगत कराया था विधायक के प्रस्ताव पर आज तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई विधायक डागा ने बीते वर्षो में पत्र के माध्यम से सुभाष वार्ड अर्जुन वॉर्ड दुर्गा वार्ड देशबंधु वार्ड इंदिरा वार्ड पटेल वार्ड सहित अन्य वार्डों नई सड़क नाली एवं डामरीकरण का प्रस्ताव नगरपालिका को भेजा था

सड़कों की कमी बनी है

किसी भी कार्य को तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के वजह से शहर की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है शहर के शास्त्री वार्ड आर्य पुरा वार्ड महावीर वार्ड जयप्रकाश वार्ड शंकर वार्ड सहित राम नगर वार्ड क्षेत्र की सड़कें बना लिया अब तक पक्की नहीं हुई है

जिससे बारिश के दिनों में इसका खामियाजा वार्ड की जनता को भुगतना पड़ता है शहर के अधिकांश भागों में अभी भी पक्की सड़कों की कमी बनी हुई है पक्की सर के बारिश के दिनों में मुसीबत बन जाती है

18 साल के अध्यछीय कार्यकाल के बावजूद विकास की राह तक नहीं है

बैतूल के इतिहास पर गौर करें तो यहां 26 साल से भाजपा है के सांसद और 18 साल से नगरपालिका में भाजपा के अध्यक्ष का बीज होने के बावजूद शहर की दुर्दशा अब किसी के गले नहीं उतर रही है

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button