उत्तर प्रदेश

ऋषिकेश भारी बारिश के चलते रामझूला पुल पर आई दरार, आवाजाही की गई बं

ब्यूरो चीफ शाहनवाज खान 

ऋषिकेश

उत्तराखंड प्रदेश में हो रही भारी बारिश का कहर पहाड़ से लेकर मैदान तक देखने को मिल रहा है। कही पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं नदियां उफान आने के कारण पुलों को नुकसान हो रहा है। भारी बारिश के कारण ही ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं।

रामझूला पुल की नींव के निकट एक दरार आ गई है। जिस कारण इस पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने के कारण पुल पर ये दरारें आई हैं। पुल पर दरारें आने की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

पहले ही पुल को असुरक्षित घोषित किया जा चुका था।

कुछ समय पहले प्रदेश में पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया गया था। जिसमें 36 पुल असुरक्षित पाए गए थे। जिसमें रामझूला पुल भी शामिल है। चार साल पहले इसकी मरम्मत की आवश्यकता बताई गई थी।

लेकिन तब से लेकर अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं। जिसके बाद इस पर आवाजाही बंद कर दी गई है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button