उत्तर प्रदेश

बिनावर: जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन का धंधा। बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की खास रिपोर्ट खनन विभाग व थाना पुलिस की मिली भगत से बरेली बदायूँ राजमार्ग के आसपास विजय नगला जंगल से दिनदहाड़े मिट्टी उठाकर प्लाट वालों को खुलेआम बेची जा रही हैं इलाके में रामगंगा से निकाली गई एक नहर के आसपास चरागाह और सरकारी पड़ी जमीन से मौका पाकर जेसीबी संचालक बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहा है

बिनावर: जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन का धंधा। बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की खास रिपोर्ट खनन विभाग व थाना पुलिस की मिली भगत से बरेली बदायूँ राजमार्ग के आसपास विजय नगला जंगल से दिनदहाड़े मिट्टी उठाकर प्लाट वालों को खुलेआम बेची जा रही हैं इलाके में रामगंगा से निकाली गई एक नहर के आसपास चरागाह और सरकारी पड़ी जमीन से मौका पाकर जेसीबी संचालक बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहा है

बिनावर: जनपद बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन का धंधा। बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की खास रिपोर्ट खनन विभाग व थाना पुलिस की मिली भगत से बरेली बदायूँ राजमार्ग के आसपास विजय नगला जंगल से दिनदहाड़े मिट्टी उठाकर प्लाट वालों को खुलेआम बेची जा रही हैं इलाके में रामगंगा से निकाली गई एक नहर के आसपास चरागाह और सरकारी पड़ी जमीन से मौका पाकर जेसीबी संचालक बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहा है। गांव विजय नगला, सिकरोड़ी, नरखेड़, बरखेड़ा, मुड़िया मोहम्मद नगर, हसन नगर, घट बेहटी के आसपास के जंगलों से अवैध रूप से मिट्टी उठाकर विजय नगला अन्य स्थानों पर प्राइवेट तौर पर मिट्टी बेची जा रही है। जिस कारण जगह जगह ऐसे गड्ढे हो चुके हैं। जिसमें बरसात का पानी भरने से पशु चराने वाले युवकों एवं खेतों में काम करने वाले किसानों को उन में डूबने का खतरा बना रहता है लेकिन आर्थिक समझौते के चलते पुलिस व खनन विभाग खनन माफिया की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे खनन माफियाओं के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी दिन कोई बड़ी घटना होने का भह बना हुआ है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button