उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिला प्रशिक्षण इकाई, पुलिस लाइन में रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

 

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिला प्रशिक्षण ईकाई, पुलिस लाइन में आयोजित किए जा रहे 9 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में समापन हुआ। प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर परीक्षा करायी गयी, जिसमें प्रथम स्थान कॉन्स्टेबल राकेश चौहान, द्वितीय स्थान कॉन्स्टेबल श्याम बिहारी और तृतीय स्थान कॉन्स्टेबल संजीत तिवारी ने प्राप्त किया।
क्षेत्राधिकारी यूपी-112 यातायात श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी यूपी-112 दशरथ प्रसाद व एमडीएसएल प्रशिक्षक राहुल शुक्ला, वीरेन्द्र जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीआरवी कर्मियों को एमटीडी के संचालन, अग्नि सुरक्षा, साफ्ट स्किल, एसओपी, एचआरएमएस रिस्पान्स टाइम, आपदा प्रबन्धन, एससी/एसटी एक्ट, प्राथमिक उपचार, यातायात के नियम, वेपन्स के रख-रखाव आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।
महिला सम्बन्धी इवेन्ट प्राप्त होने पर एसओपी के अनुसार कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। पीआरवी कर्मियों को इवेन्ट प्राप्त होने पर उत्कृष्ट रिस्पान्स टाइम बनाए रखने, आम जनमानस और पीड़ित को तत्काल आपात सहायता प्रदान करते हुए किसी मामले में मौके पर पहुँचने पर मामले को नियन्त्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए एमटीडी पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने और अपने निर्धारित प्वाइंट पर विजिविल्टी बनाये रखते हुए निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button