उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कैम्प हुआ आयोजित

 

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जनपद में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। यह 4 फरवरी तक चलेगा। इसी के तहत परिवहन विभाग की ओर से शुक्रवार को कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों के लिए ड्राइविंग लाइसेन्स और अन्य प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
जागरूकता कैम्प में लोगों को यातायात नियम के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिए यातायात नियमों के हैण्डबिल और पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी। कहा कि वाहन चलाते समय हेल्मेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें। संभागीय परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। वीडियो क्लिप और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियम सम्बन्धी लोगों को जागरूक किया गया।
एआरटीओ अरविन्द कुमार ने बताया कि 23 जनवरी को मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा शपथ के तहत एमपीपी इण्टर काॅलेज में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। उन्होंंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला में हिस्सा लेते हुए जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, सहायक संभागीय अधिकारी अरविन्द कुमार, संभागीय निरीक्षक, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं जनपद के सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button