तीन लाख रुपये की सुपारी देकर पिता ने कराई बेटे की हत्या ।हत्या को हादसा दिखाने की भी कोशिश ।

बरेली में एक शख्स ने तीन लाख रुपये सुपारी देकर अपने बेटे की हत्या करा दी। पुलिस युवक की मौत पहले हादसे में मान रही थी, लेकिन मृतक की गर्भवती पत्नी ने तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को हत्याकांड में खुलासा किया।
बरेली के नबाबगंज थाना क्षेत्र के विजोरिया के रहने वाले मिठाई विक्रेता हरपाल का शव 15 जुलाई को देवरनिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर में रोड के पास मिला था ।घटना स्थल पर मृतक की बाइक क्षतिग्रस्त मिली थी।जिस में पुलिस को लगा था कि किसी वाहन द्वारा बाइक की टक्कर हो गई जिसमें मृतक की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने हरपाल के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।
लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद 30 जुलाई को मृतक हरपाल की पत्नी गीता देवी ने देवरनिया थाने में जाकर तहरीर।दी ।जिसमे गीता देवी ने चार लोग भानू, गजेंद्र, महेंद्र और श्यामाचरण पर हत्या का आरोप लगाया ।
गीता देवी ने बताया कि भानू अपने साथ हरपाल को ले गया था। उसकी फोन पर हरपाल से बात हुई तो उसने वापस आने की बात कही थी, लेकिन घर नहीं आए। अगले दिन उनका शव मिला था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद देवरनियां थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा अपनी टीम के साथ इस मामले के खुलासे में लगे थे।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस जांच में मृतक के पिता अशरफीलाल का नाम सामने आया। इसके बाद उसे दबिश देकर पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की गई तो वो टूट गया। अशरफी लाल ने बताया कि उसके नाम एक प्लॉट है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। जिसे दोनों पिता-पुत्र बेचना चाह रहे थे। दोनों को ही अपनी-अपनी हत्या का अंदेशा एक-दूसरे द्वारा करवाने का अंदेशा था।
अशरफी लाल ने अपने बेटे हरपाल की हत्या करने
को तीन लाख रुपये सुपारी दी थी। इन चारों ने ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हादसे का रूप देने के लिए बाइक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मृतक के हत्यारोपी पिता को जेल भेज दिया गया है।
इंडिया न्यूज़ से ब्यूरो चीफ़ बरेली से परवेज़ अहमद उर्फ़ विक्की चौधरीं की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


