वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही शाहजहांपुर पुलिस।

वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही शाहजहांपुर पुलिस।
शाहजहांपुर डीएम कंपाउंड में हुई थी वृद्धा की हत्या,15 दिन बीत गए पुलिस के हाथ अभी भी खाली।
👉#सिर पर भारी चीज से वार कर की हत्या फिर डाला तेजाब,अपने ही संदेह के घेरे में।
#यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था बेहतर को लेकर आये दिन निर्देश जारी होते देखे जा सकते है।लेकिन बात अगर शाहजहांपुर के कानून व्यवस्था कि की जाए तो कुछ और ही तस्वीर सांमने आती है।हम बात कर रहे है शाहजहांपुर के चर्चित डीएम कंपाउंड में हुए हत्याकांड की।वारदात को अंजाम दिए करीब 15 दिन बीत चुके है लेकिन मीडिया के सामने आए दिन मुठभेड़ में अपराधियों को पकड़ने का दावा करने वाली शाहजहांपुर पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।ऐसे में डीएम कंपाउंड में हुए हत्याकांड का खुलासा न होने पर पुलिस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे है।
#घटना 27/28 की रात की है।डीएम कंपाउंड में रहने वाली वृद्ध रामबेटी की लाश उनके कमरे में मिली।लाश की खबर फैलते ही पूरे डीएम कंपाउंड में हड़कंप मच गया।कुछ ही समय बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे।लेकिन प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या मानने से इंकार कर रही थी।लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ वह काफी हैरान करने वाला था।रिपोर्ट के मुताबिक वृद्ध महिला की मौत सिर में किसी भारी चीज को मारने से हुई और चेहरे पर तेजाब भी डाला गया।इसके बाद पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।
#हत्या और हत्या का स्थान यानी डीएम कंपाउंड को सबसे पहले ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कुछ खास बिंदुओं पर जांच शुरू की।संदेह के घेरे में अपने ही थे।मृत वृद्धा की दो बेटियां जो सामने वाली बिल्डिंग में रहती थी उनसे पुलिस ने कई दिन तक पूछताछ की।पड़ोसी से भी पुलिस ने पूछताछ कर ली।कुल मिलाकर जिन जिन पर शक था पुलिस सबसे कई कई बार पूछताछ कर चुकी है।लेकिन किसी नतीजे पर नही पहुँची है।
#बहरहाल डीएम कंपाउंड जैसी जगह पर हत्या हुए 15 दिन बीत जाते है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली दिखाई पड़ रहे है ऐसे में यह खुलासा पुलिस कब कर पायेगी यह तो समय ही तय करेगा। *विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


