उत्तर प्रदेश

अधिकारियों की चाकरी करते सफाई कर्मी ग्राम पंचायतों में लगा गंदगी का अम्बार

अधिकारियों की चाकरी करते सफाई कर्मी ग्राम पंचायतों में लगा गंदगी का अम्बार ।

विजय यादव जिला संवाददाता सीतापुर

मिश्रित सीतापुर / ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए शासन द्वारा विकासखंड कार्यालय के माध्यम से अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं । जिनके संचालन का दायित्व ग्राम प्रधान , रोजगार सेवक और ग्राम पंचायत अधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना सुनिश्चित है । फिर भी यहां की 71 ग्राम पंचायतों वाले मिश्रित ब्लाक का लग भग हर क्षेत्र विकास कार्यों से अछूता ही नजर आ रहा है । ज्ञातब्य हो कि ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा , राज्य वित्त सहित अन्य राजकीय निधियों के माध्यम से शासन द्वारा भारी भरकम धनराशि आवंटित की जा रही है । जिनको पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्राम प्रधान आहरित कर रहे हैं । परंतु बैंक खातों से निकाली गई यह धनराशि आखिरकार कहां खर्च हो रही है । इस बात का संबंधित जिम्मेदारों द्वारा नहीं लिया जा रहा संज्ञान । हालात यह है कि समूचा विकास क्षेत्र विकास की बाट जोहता हुआ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । अनेक वित्तों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों की बात ही बहुत दूर है । केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट संपूर्ण स्वच्छता मिशन भी पूरी तरह-प्लाप ही नजर आ रहा हैं । क्योंकि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी प्रशासनिक अधिकारियों सहित ग्राम पंचायत सचिवों की चाकरी करके प्रति मांह वेतन के रूप में सरकारी धनराशि को डकार कर मौत छानते हुए मोटरसाइकिलों पर फर्राटे भरने में लगे हुए हैं । आखिरकार इन ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की नियुक्ती ग्राम पंचायत पर किस कार्य के लिए शासन द्वारा की गई है । इस बात का कोई उच्चाधिकारी क्यों नहीं करता निरीक्षण और अनुश्रवण । उदाहरण स्वरूप मिश्रित तहसील के पिसावा ब्लाक में तैनात सफाई कर्मचारी मिश्रित के उपजिलाधिकारी की जीप चला रहे हैं । इसी तरह मिश्रित तहसील में तैनात तहसीलदार इस समय स्थानांतरित हैं । लेकिन जब तक यहां पर रहे तब तक ठाकुरी प्रसाद नामक सफाई कर्मचारी उनकी ही चाकरी करता रहा । उनके जाने के बाद भी तहसीलदार कार्यालय के ही चक्कर लगा रहा है । इतना ही नहीं जानकार सूत्र बताते हैं । कि उपजिलाधिकारी मिश्रित ने अपने अर्दली के रूप में एक सफाई कर्मचारी को ही लगा रखा हैं । उसकी नियुक्ति वाली ग्राम पंचायत गंदगी से सराबोर होकर प्रधानमंत्री के संपूर्ण स्वच्छता मिशन की हवा निकल रही हैं ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button